14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रद्धा ने ‘हसीना” का नया पोस्‍टर किया जारी, अंडरवर्ल्‍ड डॉन ”दाउद” का लुक आया सामने

नयी दिल्ली: अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने अपनी आने वाली फिल्म ‘हसीना’ का नया पोस्टर जारी किया है. इस पोस्‍टर से श्रद्धा के रीयल लाईफ भाई सिद्धांत कपूर के लुक का खुलासा किया. ‘हसीना:द क्वीन ऑफ मुंबई’ में पहली बार श्रद्धा और सिद्धांत बडे पर्दे पर एक साथ नजर आएंगे. फिल्म में भी दोनों भाई-बहन की […]

नयी दिल्ली: अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने अपनी आने वाली फिल्म ‘हसीना’ का नया पोस्टर जारी किया है. इस पोस्‍टर से श्रद्धा के रीयल लाईफ भाई सिद्धांत कपूर के लुक का खुलासा किया. ‘हसीना:द क्वीन ऑफ मुंबई’ में पहली बार श्रद्धा और सिद्धांत बडे पर्दे पर एक साथ नजर आएंगे. फिल्म में भी दोनों भाई-बहन की भूमिका में हैं. फिल्म दाउद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर की बायोपिक है. फिल्म में श्रद्धा हसीना पारकर और सिद्धांत दाउद की भूमिका में हैं.

सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर जारी करते हैं हुए 30 वर्षीया अभिनेत्री ने लिखा, ‘अपने रील और रियल भाई को पेश करते हुए काफी गौरवांवित हूं. पेश कर रही हूं ‘भाई’ छोटा और बडा… भाई के साथ शूटिंग करने का अनुभव जीवन भर याद रहेगा. ‘हसीना’ जल्द आ रही है.. ‘सिद्धांत कपूर’, ‘अपूर्व लाखिया.’ ‘ पोस्टर में सिद्धांत (32) की दो तस्वीरें हैं जिसमें एक में वह जवान और एक में थोडे उम्रदराज नजर आ रहे हैं. फिल्म का निर्देशन अपूर्व लाखिया ने किया है.

फिल्‍म में हसीना के किरदार का सफर चार हिस्‍सों में दिखाया जायेगा. ऐसे में श्रद्धा 18 से लेकर 43 साल की उम्र तक के किरदार में नजर आयेंगी. इसी बात को ध्‍यान में रखते हुए श्रद्धा का मेकओवर किया गया है. वहीं श्रद्धा भी खुद को हसीना के किरदार में फिट बैठाने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है.

‘हसीना’ श्रद्धा कपूर का ये लुक देख चौंक जायेंगे आप, देखें तस्‍वीर…

इस फिल्‍म से श्रद्धा एक रोमांटिक अभिनेत्री की इमेज को पलटने जा रही है. फिल्‍म की लेखक अपूर्व लखिया हैं. सूत्रों के मुताबिक फिल्‍म के बनाने के लिए 70, 80 और 90 के दशक का सेट डिजाइन किया गया है. यकीनन श्रद्धा को ऐसे लुक में देखना दिलचस्‍प होगा. श्रद्धा इस फिल्‍म में अपने किरदार को लेकर काफी उत्‍सुक हैं. फिल्‍म की शूटिंग 11 अक्‍टूबर 2016 से शुरू हुई थी. फिल्‍म 14 जुलाई 2017 को रिलीज़ होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें