हुमा कुरैशी की हॉरर फिल्‍म ”दोबारा” का ट्रेलर देख शीशे से डर जायेंगे आप… VIDEO

इस साल की पहली हॉरर फिल्‍म ‘दोबारा’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. हुमा कुरैशी और साकिब सलीम से सजी इस फिल्‍म का पोस्‍टर और टीजर हाल ही में रिलीज हुआ था. ट्रेलर बेहद डरावना है जिसे आप दोबारा नहीं देख पायेंगे. ट्रेलर में कइ्र गुत्थियां एकदूसरे में उलझी हुई नजर आ रही है. हुमा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2017 2:22 PM

इस साल की पहली हॉरर फिल्‍म ‘दोबारा’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. हुमा कुरैशी और साकिब सलीम से सजी इस फिल्‍म का पोस्‍टर और टीजर हाल ही में रिलीज हुआ था. ट्रेलर बेहद डरावना है जिसे आप दोबारा नहीं देख पायेंगे. ट्रेलर में कइ्र गुत्थियां एकदूसरे में उलझी हुई नजर आ रही है. हुमा और साकिब फिल्‍म में भाई-बहन का किरदार निभा रहे हैं. बता दें कि साकिब और हुमा रीयल लाईफ में भी भाई-बहन हैं. यह कहानी साल 2013 की हॉलीवुड फिल्म ‘ओक्लस’ पर आधारित है.

अगर आपने ‘ओक्‍लस’ फिल्‍म देखी है तो आपको पता चल जायेगा कि फिल्‍म के कई सीन्‍स ओरिजनल से कॉपी किये गये हैं. हुमा और साकिब ने शानदार एक्टिंग की है जिसकी झलक ट्रेलर में दिख रही है. फिल्‍म में इन दोनों के अलावा आदिल हुसैन, रिया चक्रवती और लिसी रे भी मुख्‍य भूमिका में हैं. फिल्‍म 2 जून को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी. फिल्‍म का निर्देशन प्रवाल रमन ने किया है.

यह फिल्‍म 2 जून को राजकुमार राव और श्रुति हासन की फिल्‍म ‘बहन होगी तेरी’ से टकरायेगी. देखिये ‘दोबारा’ का ट्रेलर…

Next Article

Exit mobile version