अक्षय की फिल्‍म ”टॉयलेट: एक प्रेम कथा” का नाम सुनकर ऐसा था पीएम मोदी का रियेक्‍शन…

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी. उन्‍होंने पीएम मोदी संग अपनी एक तस्‍वीर अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की है. इस तस्‍वीर की एक और खास बात है इसका कैप्‍शन है. दरअसल अक्षय कुमार की आगामी फिल्‍म ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ प्रधानमंत्री के स्‍वच्‍छ भारत अभियान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2017 2:56 PM

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी. उन्‍होंने पीएम मोदी संग अपनी एक तस्‍वीर अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की है. इस तस्‍वीर की एक और खास बात है इसका कैप्‍शन है. दरअसल अक्षय कुमार की आगामी फिल्‍म ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ प्रधानमंत्री के स्‍वच्‍छ भारत अभियान पर आधारित है. इस फिल्‍म के जरिये अक्षय के शौचालय के महत्‍व पर रोशनी डालने वाले हैं. फिल्‍म में उनके साथ अभिनेत्री भूमि पेडनेकर भी मुख्‍य भूमिका में हैं.

अक्षय कुमार की ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ का पहला पोस्‍टर जारी

अक्षय ने पीएम मोदी के साथ तस्‍वीर शेयर करते हुए लिखा,’ पीएम मोदी से मिला और मौका मिला उन्‍हें अपनी फिल्‍म ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ के बारे में बताने का. फिल्‍म का टाइटल सुनकर मुस्‍कुरा दिये और मेरा दिन बन गया.’ बता दें कि फिल्म का डायरेक्‍शन श्रीनारायण सिंह ने किया है. कुछ दिनों पहले ही फिल्‍म का लुक सामने आया था जिसमें अक्षय और भूमि दूल्‍हा-दुल्‍हन के रूप में नजर आये थे.

‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ पहले 2 जून को रिलीज होनेवाली थी लेकिन अब यह फिल्‍म 11 अगस्‍त को सिनेमाघरों में दस्‍तक देगी. इससे पहले अक्षय फिल्‍म ‘जॉली एलएलबी 2’ में नजर आये थे जिसमें उन्‍होंने देश में कोर्ट केसों के अंदार पर बात की थी. फिल्‍म ने बॉक्‍स ऑफिस पर अच्‍छी कमाई की थी.

Next Article

Exit mobile version