अदनान सामी की दुआ कबूल, घर आई नन्‍ही परी, रखा ये नाम

फेमस सिंगर अदनान सामी बेहद खुश हैं क्‍योंकि उन्‍होंने जो दुआ मांगी थी वो पूरी हो गई है. जी हां, अदनान सामी और उनकी पत्‍नी रोया सामी माता-पिता बन गये हैं. इस बात की जानकारी खुद अदनान सामी ने सोशल मीडिया ट्विटर पर दी है. उनका कहना है कि वो और उनकी पत्‍नी रोया की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2017 11:16 AM

फेमस सिंगर अदनान सामी बेहद खुश हैं क्‍योंकि उन्‍होंने जो दुआ मांगी थी वो पूरी हो गई है. जी हां, अदनान सामी और उनकी पत्‍नी रोया सामी माता-पिता बन गये हैं. इस बात की जानकारी खुद अदनान सामी ने सोशल मीडिया ट्विटर पर दी है. उनका कहना है कि वो और उनकी पत्‍नी रोया की खुशी का ठिकाना नहीं है क्‍योंकि वे हमेशा से ही एक बेटी चाहते थे. अदनान ने बेटी के नाम की भी घोषणा कर दी है.

अदनान ने ट्वीट करते हुए लिखा,’ मैं और मेरी पत्‍नी रोया बेहद खुश है हमारे घर में एक नन्‍ही परी का आगमन हुआ है. हम दोनों ही एक बेटी चाहते थे और इसी बात की दुआ कर रहे थे. हमने उसका नाम मदीना सामी खान रखा है.’

अदनान सामी के लिए दोहरी खुशी का मौका है. बेटी के आने से तो वे बेहद खुश हैं ही, इसके अलावा भी उनके यहां एक और जश्‍न होगा. हाल ही में अदनान को ब्रिटिश पार्लियामेंट की ओर से म्यूजिक की दुनिया में अचीवमेंट पाने के लिए एशियन अवॉर्ड मिला है. वे अपनी बेटी को इसके लिए लकी चार्म मानते हैं.

आखिर कैसे और क्यों मिली अदनान सामी को भारतीय नागरिकता?

अदनान सामी ने भारत की नागरिकता ग्रहण की है. अदनान सामी की मां जम्मू कश्मीर की रही हैं, जबकि उनके पिता पाकिस्तान के एक डिप्लोमेट थे. सामी का जन्म लंदन में हुआ. अदनान 2001 से भारत में रह रहे हैं. वे यहां के मनोरंजन उद्योग से जुड़े रहे हैं. वे आरंभ में यहां एक साल के टूरिस्ट वीजा पर आये थे. उन्होंने गृह राज्य मंत्री किरण रिजेजू से नागरिकता का दस्तावेज हासिल करने के बाद कहा 16 साल से मैं यहां रह रहा हूं, यह मेरा घर है और आज मेरी ख्वाहिश पूरी हो गयी. उन्होंने ट्वीटर पर लिखा था : जय हिंद.

Next Article

Exit mobile version