क्या ”बाहुबली” को टक्कर दे पायेंगे अमिताभ बच्चन?
पिछले दो हफ्ते से एस एस राजामौली की फिल्म ‘बाहुबली 2’ बॉक्स ऑफिस पर घाकड़ कमाई कर रही है. यह फिल्म भारतीय सिनेमा की पहली ऐसी फिल्म बन गई है जिसने 1000 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. फिल्म ने सलमान की ‘सुल्तान’ से लेकर आमिर के ‘दंगल’ के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया […]
पिछले दो हफ्ते से एस एस राजामौली की फिल्म ‘बाहुबली 2’ बॉक्स ऑफिस पर घाकड़ कमाई कर रही है. यह फिल्म भारतीय सिनेमा की पहली ऐसी फिल्म बन गई है जिसने 1000 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. फिल्म ने सलमान की ‘सुल्तान’ से लेकर आमिर के ‘दंगल’ के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है. पिछले हफ्ते कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई थी जिसका फायदा ‘बाहुबली 2’ को मिला. लेकिन इस हफ्ते, 12 मई को बड़े पर्दे पर तीन फिल्में रिलीज हो रही है. जिनमें ‘सरकार 3’, ‘मेरी प्यारी बिंदु’ और ‘थोड़ी थोड़ी सी मनमनियां’ रिलीज हो रही है. ये तीनों फिल्में सीधे-सीधे ‘बाहुबली 2’ को टक्कर देंगी.
सरकार 3
राम गोपाल वर्मा के निर्देशन में बनी यह फिल्म सरकार सीरीज की तीसरी फिल्म है जिसमें अमिताभ बच्चन सुभाष नागरे के अपने किरदार में नजर आयेंगे. फिल्म के ट्रेलर को लोगों ने खूब पसंद किया था और फिल्म में अमिताभ बच्चन के रोल को बेहद दमदार बताया जा रहा है. सुभाष नागरे के दोनों बेटे शंकर और विष्णु की मौत हो चुकी है. फिल्म घर की दीवार में अभिषेक बच्चन की तस्वीर भी नजर आती है जिन्होंने पिछली फिल्म में सरकार के बेटे शंकर की भूमिका निभाई थी. इस फिल्म में अमित साध सरकार के पोते शिवाजी की भूमिका निभा रहे हैं, मनोज वाजपेयी गोविंद देशपांडे की भूमिका में, यामी गौतम अनु की भूमिका में और जैकी श्रॉफ वाल्या की भूमिका में नजर आयेंगे. सरकार सीरीज की पहली दो फिल्में 2005 की ‘सरकार’ और 2008 की ‘सरकार राज’ हैं जिसे दर्शकों ने अच्छा रिस्पांस दिया है.
सरकार 3: अमिताभ बच्चन की आवाज में सुनिये गणपति आरती, वीडियो
‘मेरी प्यारी बिंदु’
यश राज बैनर तले बनी फिल्म ‘मेरी प्यारी बिंदु’ में पहली बार परिणीति चोपड़ा और आयुष्मान खुराना की जोड़ी एकसाथ नजर आनेवाली है. अक्षय रॉय के निर्देशन में बनी इस फिल्म से परिणीति सिंगिंग के क्षेत्र में कदम रख रही हैं. उनकी आवाज को काफी पसंद किया जा रहा है. इसमें आयुष्मान खुराना ‘अभिमन्यु’ और परिणीति चोपड़ा बिंदू के किरदार में नजर आयेंगी. फिल्म के पोस्टर, ट्रेलर और कई गाने रिलीज हो चुके हैं जिसे दर्शक खासा पसंद कर रहे हैं. परिणीति लगभग दो सालों बाद इस फिल्म से वापसी कर रही हैं. उनकी पिछली कुछ फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है, ऐसे में उन्हें इस फिल्म से उन्हें काफी उम्मीदें हैं.
तो इसलिए परिणीति चोपड़ा ने ढाई साल तक लिया था फिल्मों से ब्रेक
लगभग दो साल के इंतजार के बाद ‘बाहुबली 2’ 28 अप्रैल को भारत के 6500 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी. फिल्म ने पहले ही दिन की कमाई का नया रिकॉर्ड बनाते हुए 100 करोड़ का आंकड़ा छू लिया था. इस ऐतिहासिक फिल्म ने रिलीज के 6 दिनों के बाद ही बॉलीवुड में कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये थे. आमिर खान की ‘पीके’ और ‘दंगल’ को पछाड़ते हुए इसकी कमाई का आंकड़ा 800 करोड़ के करीब पहुंच गया था. इसके बाद फिल्म ने 10 दिन में 1000 करोड़ का आंकड़ा छू लिया.
फिल्म के हिंदी वर्जन ने रिलीज के पहले दिन शुक्रवार को 41 करोड़, शनिवार को 40.5 करोड़ और रविवार को 46.5 करोड़ रुपये की कमाई की. फिल्म ने सोमवार को शानदार कमाई की थी. इस तरह फिल्म ने 150 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया था. फिल्म ने आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ और सलमान खान की ‘सुल्तान’ का भी रिकॉर्ड तोड़ा है. ‘दंगल’ ने पहले वीकेंड में 107.01 और ‘सुल्तान’ ने 105.33 करोड़ रुपये की कमाई की थी. ऐसे में बाहुबली ने 128 करोड़ रुपये की करके दोनों फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है.
ऐसे में ‘सरकार 3’ और ‘मेरी प्यारी बिंदु’ को ‘बाहुबली’ से कड़ी टक्कर मिलने वाली है. अब देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर टिक पाती है ?