मुंबई: अभिनेत्री इलियाना डीक्रूज ने लोगों से अनुरोध किया कि वह धौंस जमाने की संस्कृति को खत्म करें और नफरत फैलाना बंद करें. 29 वर्षीया अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें उन्होंने सोशल मीडिया पर लोगों को ट्रोल करने की बढती समस्या को रेखांकित किया है. इलियाना ने वीडियों के लिये कैप्शन दिया, ‘धौंस देना बंद कीजिये. नफरत मत फैलाइये. कुछ अच्छा कहने के लिये न हो तो कुछ मत कहिये. धमकाना बंद होना चाहिये.’
इस वीडियो क्लिप में एक इंस्टाग्राम यूजर के सोशल मीडिया अकाउंट पर एक हफ्ते के दौरान की गईं विभिन्न शर्मनाक और अपमानजनक टिप्पणियों को भी दिखाया गया है और अभिनेत्री ने इस संदर्भ में ही यह टिप्पणी की है. वीडियो में कहा गया है कि अकेले अमेरिका में सायबर धौंसपट्टी के कारण 4,500 लोगों ने आत्महत्या कर ली.
पिछले सप्ताह सोनम कपूर ने अपने प्रशंसकों से ट्विटर के जरिए कहा था कि वह फिल्म स्टार्स और फिल्म उद्योग के अन्य लोगों के बारे में निजी टिप्पणियां न करें.