चीन में धूम मचा रही है आमिर की ‘दंगल”, जानें कमाई ?
बीजिंग: हिन्दी फिल्म जगत के लोकप्रिय अभिनेता आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ चीन के बॉक्स ऑफिस पर भी झंडे गाड रही है. फिल्म ने महज पांच दिन में 12 करोड युआन (करीब 1.9 करोड अमेरिकी डॉलर) की कमाई कर ली है. नितेश तिवारी निर्देशित फिल्म ने आमिर खान की ही पिछली फिल्म ‘पीके’ की कमाई […]
बीजिंग: हिन्दी फिल्म जगत के लोकप्रिय अभिनेता आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ चीन के बॉक्स ऑफिस पर भी झंडे गाड रही है. फिल्म ने महज पांच दिन में 12 करोड युआन (करीब 1.9 करोड अमेरिकी डॉलर) की कमाई कर ली है. नितेश तिवारी निर्देशित फिल्म ने आमिर खान की ही पिछली फिल्म ‘पीके’ की कमाई के रिकॉर्ड को ध्वस्त किया है, जिसने पिछले वर्ष चीन में एक महीने में 11.8 करोड युआन की कमाई की थी.
चीन में भारतीय फिल्मों को बढावा देने वाली एक कंपनी के साझीदार प्रसाद शेट्टी ने कहा, ‘पांचवें दिन हम 12 करोड युआन के आंकडे को पार गए. चीन में ‘दंगल’ शानदार चल रही है.’ देश में रिलीज होने वाली अगली फिल्म है ‘बाहुबली: द कांक्लुजन.’
अब अखाड़े में ‘दंगल’ और ‘बाहुबली 2’
फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 13 करोड़ रुपये की कमाई की थी. यह फिल्म चीन में 9000 स्क्रीन्स पर रिलीज की गई है जो अभी तक किसी भी भारतीय फिल्म के लिए रिकॉर्ड है. फिल्म में आमिर खान ने रेसलर महावीर सिंह फोगाट का किरदार निभाया है. रिपोर्ट के अनुसार आमिर की इस फिल्म ने चीन में उनकी ही पिछली रिलीज फिल्म ‘पीके’ से दुगनी कमाई की है.
साल 2014 में आई आमिर खान की ही फिल्म ‘पीके’ ने अपनी रिलीज के पहले दिन सिर्फ 1 मिलियन डॉलर की कमाई की थी. बता दें कि चीन में ‘पीके’ लगभग 4000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी जिसने चीन में 100 करोड़ की कमाई की थी.