धोखाधड़ी मामले में ठाणे पुलिस ने शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा से पूछताछ की
मुंबई: कारोबारी राज कुंद्रा अपने तथा अपनी अभिनेत्री पत्नी शिल्पा शेट्टी के खिलाफ दर्ज धोखाधडी के एक मामले में जांच का सामना करने के लिए बुधवार को पडोसी ठाणे जिले के कोनगांव पुलिस स्टेशन गए, जहां उनसे पूछताछ की गयी. पुलिस उपायुक्त मनोज पाटिल ने पीटीआई को बताया कि कुंद्रा सुबह 10 बजे भिवंडी तहसील […]
मुंबई: कारोबारी राज कुंद्रा अपने तथा अपनी अभिनेत्री पत्नी शिल्पा शेट्टी के खिलाफ दर्ज धोखाधडी के एक मामले में जांच का सामना करने के लिए बुधवार को पडोसी ठाणे जिले के कोनगांव पुलिस स्टेशन गए, जहां उनसे पूछताछ की गयी. पुलिस उपायुक्त मनोज पाटिल ने पीटीआई को बताया कि कुंद्रा सुबह 10 बजे भिवंडी तहसील में कोनगांव पुलिस स्टेशन आए और उनसे दोपहर एक बजे तक पूछताछ की गयी. पाटिल ने कहा कि उनसे आज और परसों भी आने को कहा गया है.
पुलिस ने एक कपडा कंपनी के मालिक के साथ कथित धोखाधडी को लेकर पिछले महीने शिल्पा शेट्टी और कुंद्रा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं (406 और 420) के तहत एक मामला दर्ज किया था. प्राथमिकी में कहा गया है कि शिल्पा और कुंद्रा बिग डील्स नामक एक कंपनी में निदेशक हैं. इस कंपनी ने टीवी विज्ञापनों के जरिए बेडशीट बेची थी और भिवंडी स्थित मालोतिया टेक्सटाइल्स की तरफ से पैसे एकत्र किए थे. आरोप है कि कंपनी ने कपडा कंपनी को उसके पैसे नहीं लौटाए.
24 लाख रुपये की धोखाधड़ी के मामले में शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा के खिलाफ FIR दर्ज
एक पुलिस अधिकारी ने पहले ही अपने बयान में कहा था कि बिग डील्स नाम की कंपनी में शिल्पा और कुंद्रा निदेशक हैं. कंपनी ने टीवी विज्ञापनों के जरिए मलोटिया टेक्सटाइल्स की तरफ से चादरों की बिक्री के लिए ग्राहकों से धन एकत्र किया लेकिन यह धन मलोटिया टेक्सटाइल्स को नहीं दिया.