14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीचर के साथ टैगोर की प्रेम कहानी पर फिल्म बनायेंगी प्रियंका चोपड़ा

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा रवींद्र नाथ टैगोर के जीवन पर फिल्म बनाने जा रही हैं. प्रियंका इन दिनों कई अन्य प्रोजेक्ट्स में भी बिजी हैं. प्रियंका ‘नलिनी’ बनाने की तैयारी कर रही हैं. बंगाली-मराठी मिक्स भाषा की इस फिल्म को हिंदी में भी डब किया जायेगा. फिल्म का निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार ​विजेता निर्देशक […]

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा रवींद्र नाथ टैगोर के जीवन पर फिल्म बनाने जा रही हैं. प्रियंका इन दिनों कई अन्य प्रोजेक्ट्स में भी बिजी हैं. प्रियंका ‘नलिनी’ बनाने की तैयारी कर रही हैं. बंगाली-मराठी मिक्स भाषा की इस फिल्म को हिंदी में भी डब किया जायेगा. फिल्म का निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार ​विजेता निर्देशक उज्जवल चटर्जी करेंगे.

उज्ज्वल चटर्जी ने कहा, यह एक आदर्शवादी लव स्टोरी होगी, जिसमें एक यंग स्टूडेंट के नजरिये से कहानी फिल्मायी जायेगी. चटर्जी की पत्नी सागरिका ने इस फिल्म की कहानी लिखी है. फिल्म के लिए कास्टिंग पर काम जारी है और उम्मीद की जा रही है कि अक्तूबर तक यह पिल्म बनकर तैयार हो जायेगी.

प्रियंका चोपड़ा ने साइन की तीन नयी फिल्में, जल्‍द करेंगी घोषणा

बताया जाता है कि ‘नलिनी’ एक रोमांटिक फिल्म होगी, जो नोबेल पुरस्कार विजेता रवींद्रनाथ टैगोर के रियल लाइफ रोमांस की कहानी होगी. वर्ष 1878 में जब वह केवल 17 साल के थे, तो वह डॉक्टर आत्माराम पांडुरंग तर्खडकर के मुंबई स्थित घर में उनके साथ ही रहते थे.

उसी दौरान उन्हें उनकी 20 साल की बेटी अन्नपूर्णा से प्रेम हुआ. अन्नपूर्णा तब इंग्लैंड से लौटी ही थी. इंग्लिश में निपुण अन्नपूर्णा रवींद्रनाथ की टीचर बन गयीं और धीरे-धीरे टीचर और उनके इस यंग स्टूडेंट में करीबी बढ़ती गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें