23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

…तो अमिताभ-आमिर के साथ ”ठग”गिरी करेंगी कैटरीना

मुंबई : अमिताभ बच्चन और आमिर खान स्टारर बहुचर्चित फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ की अभिनेत्री की तलाश पूरी हो गयी है. यह तलाश कैटरीना कैफ के रूप में पूरी हुई है. इस बात की आधिकारिक जानकारी अभिनेता आमिर खान ने ट्विटर पर दी है. आमिर ने ट्विटर पर यह बात शेयर करते हुए लिखा, आखिरकार […]

मुंबई : अमिताभ बच्चन और आमिर खान स्टारर बहुचर्चित फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ की अभिनेत्री की तलाश पूरी हो गयी है. यह तलाश कैटरीना कैफ के रूप में पूरी हुई है. इस बात की आधिकारिक जानकारी अभिनेता आमिर खान ने ट्विटर पर दी है.

https://twitter.com/aamir_khan/status/862665285865787392

आमिर ने ट्विटर पर यह बात शेयर करते हुए लिखा, आखिरकार हमारे पास हमारा आखिरी ठग आ गया है… कैटरीना.. कैट का स्वागत है.

इससे अब यह साफ हो गया है कि आजादी से पहले के भारत की पृष्ठभूमि पर बनी इस पीरियड फिल्म में आमिर खान और अमिताभ बच्चन के साथ कैटरीना एक बार फिर काम करेंगे. गौरतलब है कि कैटरीना ने इससे पहले वर्ष 2005 में आयी फिल्म ‘सरकार’ में अमिताभ बच्चन के साथ काम कर चुकी हैं.

आमिर खान ने नाक छिदवाई ?

इससे पूर्व दोनों वर्ष 2002 में आयी फिल्म ‘बूम’ में साथ नजर आये थे. वहीं, आमिर खान के साथ वह वर्ष 2013 में आयी फिल्म ‘धूम 3’ में नजर आ चुकी हैं. ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ में आमिर, कैटरीना और विजय कृष्ण आचार्य ‘धूम 3’ के बाद एक बार फिर से काम करेंगे. आचार्य इस फिल्म के निर्देशक हैं.

‘ठग्‍स ऑफ हिंदोस्‍तान’ में नजर आ सकती हैं आमिर खान की ‘बेटी’

गौरतलब है कि कैटरीना फिलहाल अबु धाबी में अपनी आगामी फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ की शूटिंग में मशरूफ हैं. इस फिल्म के निर्देशक अली अब्बास जफर हैं और इसमें सलमान खान मुख्य भूमिका में है. यह फिल्म 2012 में आयी फिल्म ‘एक था टाइगर’ की सीक्वल है.

‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ में आमिर संग दिख सकती हैं श्रद्धा कपूर!

अमिताभ बच्चन, आमिर खान, फातिमा सना शेख और कैटरीना कैफ की मुख्य भूमिकाओं से सजी यह फिल्म अगले वर्ष, यानी 2018 की दिवाली पर रिलीज होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें