संजय दत्‍त की बायोपिक फिल्‍म ऑफर हुई तो ऐसा था सोनम का रियेक्‍शन

बॉलीवुड की फैशन दीवा अभिनेत्री सोनम कपूर ने बताया कि जब उन्‍हें संजय दत्‍त की बायोपिक फिल्‍म में राजकुमार हिरानी के साथ काम करने का मौका मिलने पर वे खुशी से कूद पड़ी थी. कहा जा रहा है कि राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार विजेता सोनम कपूर इस फिल्‍म में संजय दत्‍त की प्रेमिका के किरदार में नजर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2017 3:47 PM

बॉलीवुड की फैशन दीवा अभिनेत्री सोनम कपूर ने बताया कि जब उन्‍हें संजय दत्‍त की बायोपिक फिल्‍म में राजकुमार हिरानी के साथ काम करने का मौका मिलने पर वे खुशी से कूद पड़ी थी. कहा जा रहा है कि राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार विजेता सोनम कपूर इस फिल्‍म में संजय दत्‍त की प्रेमिका के किरदार में नजर आयेंगी. फिल्‍म में संजय दत्‍त का किरदार रणबीर कपूर निभा रहे हैं. इस तरह इस फिल्‍म में सोनम, रणबीर संग रोमांस करती नजर आयेंगी. फिल्‍म की शूटिंग शुरू हो चुकी है और हाल ही में रणबीर का लुक भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था.

आनंद आहूजा संग जल्‍द सगाई कर सकती हैं सोनम कपूर!

जब सोनम ने उनके किरदार के बारे में पूछा गया तो उन्‍होंने समाचार एजेंसी आईएएनएस को उन्होंने फोन पर बताया,’ मैं बता नहीं सकती. लेकिन मैं राजू हिरानी की बहुत बड़ी फैन हूं. मैं उनकी सभी फिल्‍में देखी है. इस फिल्‍म में काम करने का मौका मिलने पर मैं कूद पड़ी. मेरा हाल यह भी कुछ भी करना हो, बताओ मुझे क्‍या करना है. अगर आप चाहते हैं मैं फ्रेम में चलूं तो वो भी मैं करुंगी.’

कैटरीना से ब्रेकअप के बाद अरेंज मैरिज करेंगे रणबीर कपूर, मां नीतू तलाश रही हैं दुल्‍हन!

रणबीर के अलावा परेश रावल भी हैं जो संजय दत्‍त के पिता सुनील दत्‍त का किरदार निभा रहे हैं वहीं मनीषा कोईराला संजय दत्‍त की मां नरगिस का किरदार निभानेवाली हैं. फिल्‍म में दीया मिर्जा, संजय की पत्‍नी मान्‍यता दत्‍त का किरदार निभा रही हैं. फिल्‍म में अनुष्‍का शर्मा भी मुख्‍य भूमिका में हैं.

Next Article

Exit mobile version