तो क्या शाहरुख का बेटा नहीं, पोता है अबराम?
मुंबई : अभिनेता शाहरुख खान ने बीते महीने टेड टॉक में हिस्सा लिया था. इसका 17.51 मिनट का वीडियो टेड के ऑफिशियल यूट्यूब पेज पर रिलीज किया गया है. इसमें शाहरुख फिल्मी करियर के साथ-साथ परिवार के बारे में भी खुलकर बातें करते दिख रहे हैं. बातों-बातों में एसआरके ने उस कमेंट पर अपनी राय […]
मुंबई : अभिनेता शाहरुख खान ने बीते महीने टेड टॉक में हिस्सा लिया था. इसका 17.51 मिनट का वीडियो टेड के ऑफिशियल यूट्यूब पेज पर रिलीज किया गया है. इसमें शाहरुख फिल्मी करियर के साथ-साथ परिवार के बारे में भी खुलकर बातें करते दिख रहे हैं.
बातों-बातों में एसआरके ने उस कमेंट पर अपनी राय दी, जिसमें यह कहा गया कि अबराम (4) शाहरुख का नहीं बल्कि उनके बड़े बेटे आर्यन (19) की औलाद है. शाहरुख ने यहां ये भी माना कि इस टिप्पणी ने उनके परिवार को खासी चोट पहुंचायी थी. वैंकूवर में टेड टॉक के दौरान शाहरुख ने अबराम के जन्म से जुड़ी अफवाहों पर बात करते हुए कहा, चार साल पहले, मेरी प्यारी बीवी गौरी और मैंने तीसरे बच्चे का निर्णय लिया.
TED Talk में बोले शाहरुख खान, मेरी तरह मानवता भी उम्र के ढलान पर
सोशल मीडिया पर दावा किया गया कि वह हमारे पहले बेटे, जो तब 15 साल का था, की औलादहै. उसने रोमानिया में लड़की की कार चलाते हुए ऐसा किया था. यह एक नकली वीडियो था, जिससे सारा परिवार परेशान था. मेरा बेटा, जो अब 19 का है, आप उसे अभी भी ‘हैलो’ बोलो तो वह बस पलटकर कहता है- पर भाई, मेरे पास तो यूरोप का ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं था.
और क्या-क्या कहा शाहरुख ने, जानने के लिए यहां देंखें पूरा वीडियो –