फैन ने अमिताभ बच्‍चन को दिया जबरदस्‍त तोहफा, कद से भी ऊंची बनाई उनकी मूर्ति

नयी दिल्‍ली: महानायक अमिताभ बच्‍चन को सदी का महानायक कहा जाता है. उनके फैंस देश के लगभग हर हिस्‍से हैं. शुक्रवार को ‘एंग्री यंगमैन’ की फिल्‍म ‘सरकार 3’ रिलीज हुई है. फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करेगी इसमें अभी थोड़ा वक्‍त है, लेकिन अमिताभ को इसके साथ ही एक और खुशखबरी मिली है. उनके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2017 10:03 AM

नयी दिल्‍ली: महानायक अमिताभ बच्‍चन को सदी का महानायक कहा जाता है. उनके फैंस देश के लगभग हर हिस्‍से हैं. शुक्रवार को ‘एंग्री यंगमैन’ की फिल्‍म ‘सरकार 3’ रिलीज हुई है. फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करेगी इसमें अभी थोड़ा वक्‍त है, लेकिन अमिताभ को इसके साथ ही एक और खुशखबरी मिली है. उनके एक फैन ने उन्‍हें जबरदस्‍त तोहफा दिया है. शुक्रवार को बिग बी फैन्‍स के एक संघ ऑल बंगाल अमिताभ बच्चन फैंस एसोसिएशन ने एक मंदिर में उनकी एक आदमकद प्रतिमा स्थापित की.

फिल्‍म रिव्‍यू: अमिताभ बच्‍चन की शानदार एक्टिंग के बावजूद ‘सरकार 3’ में दम नहीं है…!

यह प्रतिमा सुब्रत बोस ने बनायी है. अमिताभ बच्चन फैंस एसोसिएशन (एबीएफए) के प्रदेश सचिव संजय पटोदिया ने कहा, ‘‘हमने बच्चन की फिल्म की सफलता के लिए प्रार्थना करने के बाद उन्हें समर्पित एक मंदिर में उनकी एक प्रतिमा स्थापित की.’ उन्होंने कहा, ‘छह फुट दो इंच लंबी फाइबरग्लास की प्रतिमा शहंशाह :बच्चन: की असली लंबाई से थोडी ज्यादा लंबी है. हमने इसे ज्यादा आकर्षक बनाने के लिए ऐसा किया.’

https://twitter.com/Thekkapoor/status/863021087587794944

इस मौके पर एबीएफए के सदस्यों सहित प्रशंसक ‘सरकार 3′ में अमिताभ के निभाए किरदार सुभाष नागरे की तरह के कपडे पहनकर आए थे. बता दें कि राम गोपाल वर्मा की ‘सरकार’ सीरीज की यह तीसरी फिल्‍म है. ‘सरकार’ 2005 में रिलीज हुई थी और इसकी दूसरी सीरीज 2008 में रिलीज हुई थी. अमिताभ बच्‍चन तीनों ही सीरीज में नजर आये थे. अब देखना दिलचस्‍प होगा कि ‘सरकार 3’ बॉक्‍स ऑफिस पर क्‍या कमाल करती है ?

Next Article

Exit mobile version