मुंबई: अभिनेता शाहरुख खान ने अपने पहले ‘टेड टॉक’ में इस अजीब सी अफवाह को पूरी तरह से खारिज किया कि उनका सबसे छोटा बेटा उनके पुत्र बेटे आर्यन का बेटा है. अभिनेता ने कहा कि आर्यन के फर्जी वीडियो के बाद ये अफवाहें फैलीं जिससे परिवार ‘परेशान’ हो गया.
शाहरुख ने सोशल मीडिया के असर के बारे में बात करते हुए कहा, ‘चार साल पहले, मेरी प्यारी पत्नी गौरी और मैंने तीसरे बच्चे का फैसला किया. नेट पर यह दावा किया गया कि वह हमारे 15 साल के पहले बच्चे का बेटा है.’ उन्होंने कहा कि एक फर्जी वीडियो सामने आया था जिसमें उसे (आर्यन) रोमानिया में एक बार में एक लडकी के साथ दिखाया गया था. परिवार के रुप में हम इससे बहुत परेशान थे.
शाहरुख ने कहा कि अब 19 वर्ष के हो चुके उनके बडे बेटे के पास ‘यूरोप का ड्राइविंग लाइसेंस तक’ नहीं है. कलाकार ने 17 मिनट के अपने भाषण में प्रेम, प्रसिद्धि और मानवता के बारे में बातें कीं.