अपने सेहत को लेकर सजग रहते हैं आमिर
मुंबई:अभिनेता आमिर खान अपने स्वास्थ को लेकर काफी सजग रहते हैं. वे 49 साल के हो गए हैं,लेकिन शारीरिक सौष्ठव किसी युवा अभिनेता से कम नहीं है. वे कहते हैं कि इसका श्रेय उनके जीन और स्वस्थ जीवनशैली को जाता है. आमिर ने शुक्रवार को जीवन के 49वें बसंत में कदम रख दिया. जब उनसे […]
मुंबई:अभिनेता आमिर खान अपने स्वास्थ को लेकर काफी सजग रहते हैं. वे 49 साल के हो गए हैं,लेकिन शारीरिक सौष्ठव किसी युवा अभिनेता से कम नहीं है. वे कहते हैं कि इसका श्रेय उनके जीन और स्वस्थ जीवनशैली को जाता है.
आमिर ने शुक्रवार को जीवन के 49वें बसंत में कदम रख दिया. जब उनसे उनके जवां रूप और कसे हुए शरीर के पीछे के राज के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं क्या कह सकता हूं. इसका ताल्लुक काफी हद तक जीन से है और मैं हमेशा पौष्टिक भोजन लेता हूं. मैं क्या खाता हूं, इसके बारे में बहुत सतर्क रहता हूं.