‘सिमरन” का टीजर रिलीज, बेबाक और बबली अंदाज में नजर आई कंगना रनौत

नयी दिल्ली: बॉलीवुड की ‘क्‍वीन’ कंगना रनौत की आगामी फिल्म ‘सिमरन’ के टीजर ने लॉन्च होते ही धूम मचा दी है. ‘सिमरन’ के टीजर में कंगना बेहद बेबाक, बबली और बिंदास अवतार में नजर आ रही हैं. फिल्म में कंगना रनौत एक गुजराती लडकी प्रफुल पटेल की उर्फ सिमरन की भूमिका में हैं, जो अमेरिका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2017 12:38 PM

नयी दिल्ली: बॉलीवुड की ‘क्‍वीन’ कंगना रनौत की आगामी फिल्म ‘सिमरन’ के टीजर ने लॉन्च होते ही धूम मचा दी है. ‘सिमरन’ के टीजर में कंगना बेहद बेबाक, बबली और बिंदास अवतार में नजर आ रही हैं. फिल्म में कंगना रनौत एक गुजराती लडकी प्रफुल पटेल की उर्फ सिमरन की भूमिका में हैं, जो अमेरिका में रहती है. कंगना खुद इस फिल्‍म को लेकर खासा उत्‍साहित हैं. फिल्‍म में कंगना के डिफ्रेंट लुक्‍स आपका दिल जीत लेंगे.

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता ने ट्विटर पर फिल्म का टीजर साझा करते हुए लिखा, ‘आज सोमवार है और वह आपको मुस्कराने की कई वजह देंगी.’ ‘अलीगढ’ के निर्देशक ने पहले फिल्म का पहला पोस्टर भी ट्विटर पर साझा किया था. कंगना ने अपने लुक्‍स से दर्शकों को हैरान कर दिया था साथ में कन्‍फ्यूज़ भी. टीजर ने इस फिल्‍म को लेकर दर्शकों की उत्‍सुकता और बढ़ा दी है.

पोस्टर पर लिखा था, ‘मीट द मनीबेन फ्रॉम अमेरिका ऑन सितंबर 15.’ निर्माता भूषण कुमार की फिल्म का टीजर महज कुछ घंटों के भीतर ही दर्शकों के दिलों पर छा गया. यू ट्यूब पर लगातार दर्शक इसे देख रहे हैं और 12 घंटे के भीतर करीब दो लाख 29 हजार लोग इसे देख चुके हैं. फिल्म 15 सितंबर को बडे पर्दे पर रिलीज होगी.

इसके अलावा कुछ देर पहले कंगना ने माधुरी दीक्षित संग अपनी एक तस्‍वीर साझा कर उन्‍हें जन्‍मदिन की बधाई दी है. कंगना ने कैप्‍शन में लिखा,’ एक सच्चे प्रेरक होने के लिए धन्यवाद और सबसे खूबसूरत मुस्कुराहट के लिए आपको ढेर सारा प्यार.’ बता दें कि आज बॉलीवुड की ‘धक धक गर्ल’ माधुरी दीक्षित का जन्‍मदिन है.

https://twitter.com/RealKangana/status/863999104006864896

Next Article

Exit mobile version