बोलीं अदिति राव हैदरी, ”बॉलीवुड में कोई गॉडफादर नहीं लेकिन…”
नयी दिल्ली: अभिनेत्री अदिति राव हैदरी बॉलीवुड में ‘दिल्ली 6′ में सहायक अभिनेत्री का किरदार निभाने से लेकर मणि रत्नम की फिल्म ‘काटरु वेलियादाई’ तक का सफर तय करके फिल्म इंडस्टरी में अपनी जगह बना चुकी हैं. फिल्म इंडस्ट्री के बडे निर्देशकों के साथ काम करने वाली अभिनेत्री ने बताया कि उन्हें गर्व है कि […]
नयी दिल्ली: अभिनेत्री अदिति राव हैदरी बॉलीवुड में ‘दिल्ली 6′ में सहायक अभिनेत्री का किरदार निभाने से लेकर मणि रत्नम की फिल्म ‘काटरु वेलियादाई’ तक का सफर तय करके फिल्म इंडस्टरी में अपनी जगह बना चुकी हैं. फिल्म इंडस्ट्री के बडे निर्देशकों के साथ काम करने वाली अभिनेत्री ने बताया कि उन्हें गर्व है कि बिना किसी सहायता की वह यहां तक पहुंची हैं. अदिति की बॉलीवुड में रिलीज होने वाली अगली फिल्म ‘भूमि’ है. इसका निर्देशन उमंग कुमार ने किया है. यह फिल्म पिता-पुत्री की कहानी पर है और अभिनेत्री टाइटल चरित्र अदा कर रही हैं.
अदिति ने बताया, ‘मैं अचानक ही यहां आई हूं और ये मेरे नन्हें कदम हैं. कोई समर्थन देने के लिए मेरे पीछे नहीं है लेकिन मैंने कभी भी इसको लेकर शिकायत नहीं की. मैं हमेशा ही खुद को भाग्यशाली महसूस करती हूं क्योंकि कई लोगों ने मुझे अपनी उडानों के अंदर रखा, मेरे विकास में मदद की और मुझे अपनी दूरदर्शिता का हिस्सा बनाया.’ इस अभिनेत्री ने बताया कि फिल्मों में सतत बने रहना मुश्किल है लेकिन आत्मविश्वास एक बडी ताकत है.
अभिनेत्री ने बताया, ‘यह मेरा पहला टाइटल किरदार है. यह फिल्म एक ऐसे पिता की कहानी है जो अपनी बेटी के साथ खडा होता है. यह एक पुरष की औरत के साथ खडे होने और उसे सशक्त करने की कहानी है. इस अनुभव ने मेरी आत्मा को सराबोर कर दिया. इस किरदार ने मेरी सीमाओं को बढाने का काम किया. मैं सच में इस तरह की चीजों से आकर्षित हुई.’ ‘भूमि’ के बाद अदिति संजय लीला भंसाली की बडी फिल्म ‘पद्मावती’ में दिखने वाली हैं.
उन्होंने कहा, ‘मैं चाहती थी कि कोई मुझे आगे बढाए और एक ऐसा अभिनय मुझसे निकलवाए, जिसकी किसी ने आशा न की हो. मणि सर के बाद उमंग कुमार ने वह काम किया और अब संजय सर कर रहे हैं. मैं अपने सपनों को जी रही हूं.’
अभिनेत्री ने कहा, ‘मैं हमेशा ही मणि सर और भंसाली सर के साथ काम करना चाहती थी. हो सकता है कि मैं किसी तरह से अप्रिय स्थिति में पहुंचू लेकिन मैं इस पर विचार नहीं करती हूं क्योंकि चुनौती स्वीकार करना मुझे अच्छा लगता है. इसमें बहुत खुशी होती है. ये फिल्मनिर्माता आपको आगे बढाते हैं और यह एक दवाई की तरह हैं.’ अदिति ने बताया कि वह अमिताभ बच्चन से काफी प्रेरणा लेती हैं.