बोहेमिया, हनी सिंह, रफ्तार या बादशाह, कौन है रैप किंग? जारी है जंग..

रैपर हनी सिंह लंबे समय से गायब हैं. ना उनका कोई गाना रिलीज हो रहा है और ना ही हनी अपने आने वाले प्ररोजेक्ट की चर्चा कर रहे हैं. हनी भले ही बॉलीवुड या गैलमर की दुनिया से बाहर हों लेकिन हनी के फैन्स उन्हें अभी भी उतना ही प्यार करते हैं. बॉलीवुड में हनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2017 2:48 PM

रैपर हनी सिंह लंबे समय से गायब हैं. ना उनका कोई गाना रिलीज हो रहा है और ना ही हनी अपने आने वाले प्ररोजेक्ट की चर्चा कर रहे हैं. हनी भले ही बॉलीवुड या गैलमर की दुनिया से बाहर हों लेकिन हनी के फैन्स उन्हें अभी भी उतना ही प्यार करते हैं. बॉलीवुड में हनी सिंह की जगह अब बादशाह और रफ्तार ने ली ली है. रैपर के बीच जंग नयी नहीं है. पहले तीनों एक साथ काम करते थे मनी और फेम की लड़ाई में तीनों अलग- अलग हो गये. तीनों भले ही अब अलग – अलग काम कर रहे हों , हनी लंबे वक्त से बॉलीवुड और एलबम की दुनिया से नदारद हों लकिन इनके बीच कोल्ड वॉर कभी खत्म नहीं हुई.

छोटे हनी सिंह ने मचा रखा है बवाल

लिटिल हनी सिंह के नाम से हाल में ही यूट्यूब पर एक गाना रिलीज हुआ. गाने के बोल थे "हनी सिंह का फैन " . रैपर बोहेमिया, रफ्तार और बादशाह के लिए अपशब्द कहे. इस वीडियो के बाद बोहेमिया के फैन्स और हनी सिंह के फैन्स के बीच जुबानी जंग शुरू हो गयी. हनी सिंह भले ही गानों से दूर हों लेकिन उनके फैन्स ने हनी की जगह किसी को आने नहीं दिया. लिटिल हनी सिंह की चर्चा सोशल मीडिया पर खूब हो रही है. अबतक लीटिल हनी सिंह के वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं. फैन वॉर की इस नयी जंग में हनी और बोहेमिया के समर्थक आमने – सामने हैं

तीनों के बीच क्यों है झगड़ा

बोहेमिया पंजाबी के मशहूर रैपर है इनकी फैन फॉलोविंग कमाल की है. कई लोग मानते हैं कि हनी सिंह, रफ्तार और बादशाह ने बोहेमिया से ही प्रेरणा लेकर रैपिंग शुरू की. कई मौकों पर तीनों ने माना है कि बोहेमिया उनके सीनियर और दमदार रैपर हैं. बोहेमिया ने एक इवेंट में यह बात कही थी कि हनी सिंह ने खूब मेहनत की है. जब वह स्टार नहीं थे तो उनके पास उनसे मिलने आये थे. हनी ने उसी वक्त कहा था कि वह रैपिंग में कुछ करना चाहते हैं. बादशाह और रफ्तार एक दूसरे को अच्छा दोस्त बताते हैं.

इन दोनों के टारगेट में हमेशा हनी सिंह रहते हैं. हनी सिंह ने भी कई प्रेस कॉन्फ्रेेंस में बादशाह के गानों की तुलना अपने गानों से करते हुए गाड़ियों का उदाहरण देते हुए कहा था कि नैनो और रोल्स रॉयल्स में फर्क होता है. रफ्तार ने एक इंटरव्यू में साफ कहा था कि उन्होंने हनी सिंह के साथ लंबे वक्त तक काम किया है. कई वीडियो के रैप उन्होंंने लिखे हैं लेकिन हनी सिंह ने उसे अपने नाम से रिलीज कर दिया.

Next Article

Exit mobile version