18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाराज हुए कंपोजर प्रीतम, सुशांत की ”राब्‍ता” फिल्‍म छोड़ी, फेसबुक पर बताई वजह ?

नयी दिल्‍ली: जानेमाने म्‍यूजिक कंपोजर प्रीतम ने आगामी फिल्‍म ‘राब्‍ता’ से नाता तोड़ लिया है. फिल्‍म का संगीत तो प्रीतम ने दिया है लेकिन अब उन्‍होंने इस फिल्‍म के निर्माताओं से अपील की है वे उनका नाम हटा दें. संगीतकार प्रीतम ने खुद इस बात की जानकारी फेसबुक पर दी है. दरअसल प्री‍तम अपने कंपोज […]

नयी दिल्‍ली: जानेमाने म्‍यूजिक कंपोजर प्रीतम ने आगामी फिल्‍म ‘राब्‍ता’ से नाता तोड़ लिया है. फिल्‍म का संगीत तो प्रीतम ने दिया है लेकिन अब उन्‍होंने इस फिल्‍म के निर्माताओं से अपील की है वे उनका नाम हटा दें. संगीतकार प्रीतम ने खुद इस बात की जानकारी फेसबुक पर दी है. दरअसल प्री‍तम अपने कंपोज किये गये फिल्‍म के संगीत एल्‍बम में किसी और का नाम नहीं जोड़ना चाहते थे. लेकिन प्रोड्यूसर ऐसा करने की इच्‍छा जता चुके हैं. इससे नाराज होकर प्रीतम ने अपना नाम पीछे हटाने का फैसला कर लिया है. फिल्‍म में सुशांत सिंह राजपूत और कृति सैनन ने मुख्‍य भूमिका निभाई है.

प्रीतम ने फेसबुक पर लिखा,’ मैंने कुछ समय पहले ही यह तय किया गया है कि मैं सोलो कंपोजर एल्‍बम में ही काम करूंगा. मेरे एल्‍बम में किसी दूसरे कंपोजर का गाना नहीं होगा. ‘राब्‍ता’ के प्रोड्यूसर चाहते हैं कि वह वर्तमान एल्‍बम के गाने को फिर से नए तरीके से पिरोकर पेश करना चाहते हैं. इसलिये अब मैंने फैसला किया है कि में अब इस फिल्‍म का हिस्‍सा नहीं हूं. इसलिये इस फिल्‍म से मैं अपना नाम वापस ले रहा हूं.’



उन्‍होंने आगे लिखा,’ मैं फिल्‍म के निर्माताओं से निवेदन करता हूं कि फिल्‍म के क्रेडिट और प्रमोशन में मेरे नाम का इस्‍तेमाल न किया जाये. यह एलबम पूरी तरह से मेरी कंपनी ‘जेम 8′ के नाम से प्रचारित की जाये.’ इस बारे में फिल्‍म के डायरेक्‍टर दिनेश विजान और प्रोड्यूसर होमी अदजानिया और भूषण कपूर की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.

बता दें कि फिल्‍म का पोस्‍टर और ट्रेलर रिलीज हो चुका है जिसे दर्शकों ने बेहद पसंद किया है. फिल्‍म में दीपिका पादुकोण ने एक आइटम नंबर किया है. कुछ दिनों पहले ही उनका लुक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था. फिल्‍म 9 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें