बेटी के कहने पर सैफ-करीना ने तोड़ी ”नो किसिंग पॉलिसी”

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान और उनकी पत्‍नी करीना कपूर ने शादी से पहले ही यह तय किया था कि दोनों शादी के बाद किसी भी फिल्‍म में अपने को-स्‍टार के साथ किसिंग सीन नहीं देंगे. लेकिन पिछले दिनों दोनों ने अपनी नो किसिंग पॉलिसी को तोड़ दिया. करीना फिल्‍म ‘की एंड का’ में अर्जुन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2017 12:49 PM

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान और उनकी पत्‍नी करीना कपूर ने शादी से पहले ही यह तय किया था कि दोनों शादी के बाद किसी भी फिल्‍म में अपने को-स्‍टार के साथ किसिंग सीन नहीं देंगे. लेकिन पिछले दिनों दोनों ने अपनी नो किसिंग पॉलिसी को तोड़ दिया. करीना फिल्‍म ‘की एंड का’ में अर्जुन कपूर संग किसिंग सीन देती नजर आईं थी वहीं सैफ अपनी पिछली फिल्‍म ‘रंगून’ में कंगना रनौत के साथ किस करते नजर आये. लेकिन हाल ही में एक टॉक शो में करीना ने इस बात का खुलासा किया कि दोनों स्टार्स ने नो किसिंग पॉलिसी क्‍यों तोड़ी.

एक टॉक शो को इंटरव्यू देते हुए करीना ने बताया कि उन्‍होंने अपनी बेटी सारा अली खान के कहने पर यह डील तोड़ी. बेबो ने कहा कि उन्‍हें और सैफ को सारा ने सुझाव दिया था शादी में ऐसी कोई डील नहीं होनी चाहिए. सारा ने दोनों को यह भी समझाया था कि जैसे फिल्‍मों में बाकी सीन्‍स होते हैं वैंसे ही किसिंग सीन भी होते हैं.

सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है सैफ की बेटी सारा अली खान की ये तस्‍वीर, PHOTOS

बता दें कि सारा जल्‍द ही धर्मा प्रोडक्‍शन की फिल्‍म से बॉलीवुड में डेब्‍यू करने वाली हैं. हाल ही में खबरें थी सारा जल्‍द ही सलमान खान की बहन अर्पिता के पति आयुष शर्मा के साथ डेब्‍यू कर सकती हैं. हालांकि इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है कि फिल्‍म कौन से विषय पर आधारित होगी. बता दें कि सलमान और करण जौहर के साथ मिलकर आयुष को लॉन्‍च करनेवाले हैं.

Next Article

Exit mobile version