अपना चारित्रिक इमोजीवाला पहली हिंदी फिल्म होगी ‘ट्यूबलाइट”
मुंबई : अभिनेता सलमान खान की आनेवाली फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ हिंदी फिल्म जगत की पहली ऐसी फिल्म बन गयी है, जिसका अपना निजी चारित्रिक इमोजी होगा. निर्देशक कबीर खान ने प्रशंसकों और फॉलोअरों के लिए ट्वीटर पर यह खबर साझा की है. कबीर ने लिखा है, ‘‘इस बात की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है […]
मुंबई : अभिनेता सलमान खान की आनेवाली फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ हिंदी फिल्म जगत की पहली ऐसी फिल्म बन गयी है, जिसका अपना निजी चारित्रिक इमोजी होगा. निर्देशक कबीर खान ने प्रशंसकों और फॉलोअरों के लिए ट्वीटर पर यह खबर साझा की है. कबीर ने लिखा है, ‘‘इस बात की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि ट्यूबलाइट हिंदी फिल्म जगत की पहली ऐसी फिल्म होगी, जिसका अपना चारित्रिक इमोजी होगा.” इस ट्वीट को सलमान ने री-ट्वीट किया है और लिखा है, ‘‘कबीर खान के ट्वीटर को फुल लाइट कर देगा अब ये.” भारत-चीन युद्ध पर आधारित इस फिल्म में सोहैल खान, मोहम्मद जीशान अयूब और चीनी अभिनेत्री झू झू भी नजर आनेवाली हैं. ‘ट्यूबलाइट’ इस साल ईद पर प्रदर्शित होगी.