कमाई में हिंदी ”बाहुबली 2” से आगे निकली चीनी ”दंगल”
मुंबई : एक ओर जहां बाहुबली कमाई के नये-नये रिकॉर्ड तोड़ रही है, वहीं पिछले साल क्रिसमस पर रिलीज हुई फिल्म ‘दंगल’ के चीनीअवतार ने 450 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई कर ली है. जी हां, चीनी भाषा में डब होकर दो हफ्ते पहले रिलीज हुई फिल्म ‘दंगल’ हर दिन 30 करोड़ से ज्यादा की […]
मुंबई : एक ओर जहां बाहुबली कमाई के नये-नये रिकॉर्ड तोड़ रही है, वहीं पिछले साल क्रिसमस पर रिलीज हुई फिल्म ‘दंगल’ के चीनीअवतार ने 450 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई कर ली है. जी हां, चीनी भाषा में डब होकर दो हफ्ते पहले रिलीज हुई फिल्म ‘दंगल’ हर दिन 30 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर रही है.
यह भी पढ़ें :‘बाहुबली 2’ के लिए चुनौती बने आमिर खान, जानें चीन में ‘दंगल’ की कमाई ?
गौरतलब है कि यह रफ्तार ‘बाहुबली 2’ से भी तेज है. ‘बाहुबली 2’ का हिंदी संस्करण अब तक 450 करोड़ रुपये की कमाई के आंकड़े को छू नहीं पाया है, जबकि इसे रिलीज हुए तीन हफ्ते होनेवाले हैं. बताते चलें कि आमिर की फिल्म ने चीन में भारतीय बाॅक्स आॅफिस से ज्यादा कमाई करलीहै.
यह भी पढ़ें :6 दिनों में ही ‘पीके’, ‘दंगल’ से आगे निकल गयी ‘बाहुबली 2’
भारत में इसने लगभग 388 करोड़ रुपये कमाये थे और चीन में इसकी कमाई 450 करोड़ रुपये हो गयी. रिलीज के दो हफ्तों के बाद भी यह फिल्म लगातार बड़ी रकम जमा कर रही है.
यह भी पढ़ें : ‘बाहुबली 2’ ने तोड़ा ‘दंगल’ का रिकॉर्ड
यहां यह जानना रोचक है कि ‘दंगल’ को चीन में नये नाम से रिलीज किया गया है. वहां इसे ‘शुआई जीआओ बाबा’ नाम मिला है, जिसका हिंदी में मतलब है ‘आओ बाबा कुश्ती लड़ें’. चीन में 7000 स्क्रीन्स इसे हासिल हुईं.
भारत के बाद चीन में इस फिल्म की सफलता से आमिर बेहद खुश हैं. उन्होंने अपने टीम मेंबर्स को बधाई दी और कहा है, चीनी आॅडियंस का शुक्रिया, जिन्होंने इस बार भी हमें खूब प्यार दिया.