Cannes Film Festival 2017: रेड कारपेट पर उतरीं ”मस्‍तानी” दीपिका पादुकोण, तस्‍वीरें वायरल…

बॉलीवुड की ‘मस्‍तानी’ दीपिका पादुकोण इनदिनों 70वें कान्‍स फिल्‍म फेस्टिवल के लिए फ्रांस में हैं. दीपिका यहां रेड कारपेट पर फैशन ब्रांड लोरियल पेरिस का प्रतिनिधित्‍व कर रही हैं. यह फेस्टिवल 17 मई से शुरू हो चुका है और यह 28 मई तक चलेगा. दीपिका के अलावा ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन और सोनम कपूर भी यहां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2017 11:30 AM

बॉलीवुड की ‘मस्‍तानी’ दीपिका पादुकोण इनदिनों 70वें कान्‍स फिल्‍म फेस्टिवल के लिए फ्रांस में हैं. दीपिका यहां रेड कारपेट पर फैशन ब्रांड लोरियल पेरिस का प्रतिनिधित्‍व कर रही हैं. यह फेस्टिवल 17 मई से शुरू हो चुका है और यह 28 मई तक चलेगा. दीपिका के अलावा ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन और सोनम कपूर भी यहां रेड कारपेट पर शिरकत करेंगी. कान्‍स फिल्‍म फेस्टिवल से दीपिका की कुछ तस्‍वीरें वायरल हो रही है जिसमें वे बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं. बॉलीवुड अदाकारा पहली बार कान्‍स में शिरकत कर रही है. उनकी तस्‍वीरें काफी पसंद की जा रही हैं.

वे कास्मेटिक ब्रांड लॉरियाल पेरिस का प्रतिनिधत्व करते हुए मेक अप और अलग-अलग स्टाइल का जलवा बिखेंगी. मेकअप करते हुए उनकी कुछ तस्‍वीरें भी वायरल हो रही है. उनके साथ हॉलीवुड एक्ट्रेसेस जुलियन मूर और ईवा लॉन्गोरिया भी दिखेंगी.

https://twitter.com/LOrealParisIn/status/864900890615980032

सोनम, दीपिका और ऐश्वर्या राय बच्चन इस साल फिल्म महोत्सव में रेड कारपेट पर उतरने वाली है. बता दें कि ऐश्‍वर्या पिछले 15 सालों से कान्‍स फिल्‍म फेस्टिवल के रेड कारपेट पर शिरकत कर रही हैं.

https://twitter.com/LOrealParisIn/status/864899234151014400

ऐश्‍वर्या साल 2002 से लगातार के रेड काररेट पर जलवा बिखेर रही हैं जबकि सोनम साल 2011 से नजर आ रही हैं. दीपिका पादुकोण की यहां पहली झलक होगी.

https://twitter.com/LOrealParisIn/status/864897028517617664
https://twitter.com/LOrealParisIn/status/864888302242979840

हाल ही में लोरियाल पेरिस के महाप्रबंधक रागजीत गर्ग ने एक बयान में बताया था कि हमें ऐलान करते हुए खुशी हो रही है कि इस साल कान फिल्म महोत्सव में ऐश्वर्या राय बच्चन, दीपिका पादुकोण और सोनम कपूर लॉरियाल पेरिस और भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी.

Next Article

Exit mobile version