”पद्मावती” फिर मुश्किल में, अब भंसाली और रणवीर के बीच हो गई अनबन
बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह इनदिनों अपनी आगामी फिल्म ‘पद्मावती’ को लेकर पूरी तरह व्यस्त हैं और उन्होंने किसी और प्रोजेक्ट को हाथ नहीं लगाया है. फिल्म का निर्देशन संजय लीला भंसाली कर रहे हैं. फिल्म में रणवीर के अलावा दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर भी मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म की शूटिंग कई बार बाधित […]
बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह इनदिनों अपनी आगामी फिल्म ‘पद्मावती’ को लेकर पूरी तरह व्यस्त हैं और उन्होंने किसी और प्रोजेक्ट को हाथ नहीं लगाया है. फिल्म का निर्देशन संजय लीला भंसाली कर रहे हैं. फिल्म में रणवीर के अलावा दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर भी मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म की शूटिंग कई बार बाधित हो चुकी है. अब इस फिल्म से जुड़ी एक और बुरी खबर है. कहा जा रहा है कि भंसाली और रणवीर के बीच किसी बात को लेकर अनबन हो गई है.
संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावती’ के सेट पर कोल्हापुर में भी तोड़फोड़
फिल्मी बीट की खबर के अनुसार फिल्म के एक सीन को लेकर दोनों अनबन हो गई. बात इतनी बढ़ गई कि रणवीर सेट छोड़कर चले गये और अपनी वैनिटी वैन में जाकर बैठ गये. बाद में गुस्सा ठंडा होने के बाद रणवीर वैनिटी वैन से बाहर आ गये. चैंकाने वाली बात यह है कि रणवीर की अबतक किसी भी फिल्ममेकर से अनबन की खबरें नहीं आई है. यह पहला मौका है जब उनकी और भंसाली के बीच अनबन की खबरें आ रही है.
‘पद्मावती’ के सेट पर तोड़फोड़, कलाकारों को पुलिस ने दी सुरक्षा
बता दें कि भंसाली और रणवीर तीसरी बार एकसाथ काम कर रहे हैं और दोनों एकदूसरे के बेहद करीब भी माने जाते हैं. इससे पहले इस एक्टर-डायरेक्टर की जोड़ी ‘रामलीला’ और ‘बाजीराव मस्तानी’ में एकसाथ काम किया है. दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर चुकी है.