‘सिमरन” विवाद पर निर्माता ने कहा: अपूर्व ने प्रचार के लिए ऐसा किया

मुंबई: पटकथा लेखन के श्रेय को लेकर लेखक अपूर्व असरानी के विवाद पैदा करने पर फिल्म ‘सिमरन’ के निर्माता शैलेश सिंह ने उनकी आलोचना की. गुरुवार को एक फेसबुक पोस्ट में असरानी ने कहा था कि फिल्म की मुख्य अभिनेत्री कंगना रनौत ने यह कह कर उनके काम को निरर्थक बताने की कोशिश की है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2017 10:09 AM

मुंबई: पटकथा लेखन के श्रेय को लेकर लेखक अपूर्व असरानी के विवाद पैदा करने पर फिल्म ‘सिमरन’ के निर्माता शैलेश सिंह ने उनकी आलोचना की. गुरुवार को एक फेसबुक पोस्ट में असरानी ने कहा था कि फिल्म की मुख्य अभिनेत्री कंगना रनौत ने यह कह कर उनके काम को निरर्थक बताने की कोशिश की है कि उन्होंने (कंगना ने) एक लाइन की कहानी से इस फिल्म की पटकथा तैयार की है.

शैलेश ने असरानी की आलोचना करते हुए कहा कि वह अभिनेत्री को खुश करने के लिए लेखक के साथ अन्याय नहीं करेंगे. सिंह ने यहां एक बयान में कहा, ‘मैंने अपूर्व के साथ उनकी दो बडी फिल्में ‘शाहिद’ और ‘अलीगढ’ में काम किया है. अपूर्व के पास उनका एक कानूनी दस्तावेज है जिसमें सभी पक्षों कंगना, हंसल मेहता (निर्देशक(, निर्माता और खुद उनके सहित सबके हस्ताक्षर हैं जिसमें वह हमारे द्वारा दिये जाने वाले श्रेय से सहमत हैं.’



उन्होंने कहा कि असरानी ने संभवत: प्रचार के लिये ऐसा किया है. फिल्म के पहले पोस्टर में ‘पटकथा, स्क्रीनप्ले और संवाद लेखक’ के रुप में अपूर्व का नाम दिये जाने से पहले कंगना का नाम ‘अतिरिक्त पटकथा और संवाद लेखक’ के रुप में दिया गया है. शैलेश का कहना है कि यह ‘प्रिंटिंग की गलती’ है जिसे सुधार लिया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version