धोखाधड़ी मामला: शिल्‍पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा पर शिकायतकर्ता को धमकाने का आरोप

ठाणे: शहर की एक अदालत ने एक निर्यात कंपनी के मालिक के साथ 24 करोड रपये की धोखाधडी के मामले में आरोपी अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी, उनके पति राज कुंद्रा और तीन अन्य को शपथपत्र देकर यह कहने को कहा कि वे निर्यातक को कभी नहीं धमकाएंगे. निर्यात कंपनी के मालिक रवि भलोटिया के वकील ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 20, 2017 10:06 AM

ठाणे: शहर की एक अदालत ने एक निर्यात कंपनी के मालिक के साथ 24 करोड रपये की धोखाधडी के मामले में आरोपी अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी, उनके पति राज कुंद्रा और तीन अन्य को शपथपत्र देकर यह कहने को कहा कि वे निर्यातक को कभी नहीं धमकाएंगे. निर्यात कंपनी के मालिक रवि भलोटिया के वकील ने आरोप लगाया कि कुंद्रा ने उनके मुवक्किल को अदालत कक्ष के भीतर धमकाया है जिसके बाद अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश संगीता खालिपे ने पांचों से शपथपत्र देने को कहा.

भलोटिया शिल्पा, कुंद्रा और तीन अन्य के खिलाफ धोखाधडी एवं विश्वासघात के मामले में शिकायतकर्ता हैं. पांचों अपनी अग्रिम जमानत याचिकाओं पर सुनवाई के लिए अदालत में मौजूद थे. सुनवाई शुरू होने के साथ ही भलोटिया के वकील विशाल भानुशाली ने कहा कि कुंद्रा ने उनके मुवक्किल से अदालत में कहा कि वह ‘उनसे (भलोटिया से) 100 करोड़ रुपये वसूल कर लेंगे.’ भलोटिया ने अपने आरोप के समर्थन में एक शपथपत्र भी दायर किया.

इसके बाद न्यायाधीश ने पांचों से शपथपत्र देने को कहा. बचाव पक्ष का वकील कल शपथपत्र सौंपने को लेकर सहमत हो गया. वकील भानुशाली ने कहा कि वह मामले को लेकर पुलिस में भी शिकायत करेंगे.

Next Article

Exit mobile version