रितिक से अपनी तुलना किये जाने पर हरमन हुये नाराज
मुंबई:हरमन बावेजा ने अपनी तुलना अभिनेता रितिक रोशन से किये जाने पर नाराजगी जताई है. बंगाली बाला बिपाशा से इन दिनों डेट कर रहे हरमन ने कहा कि उनसे मेरी तुलना मुझे प्रभावित करती है. यह समय समय का खेल है. इंसान का स्वभाव ही ऐसा है. वह लोगों की शक्ल-ओ-सूरत की तुलना किसी न […]
मुंबई:हरमन बावेजा ने अपनी तुलना अभिनेता रितिक रोशन से किये जाने पर नाराजगी जताई है. बंगाली बाला बिपाशा से इन दिनों डेट कर रहे हरमन ने कहा कि उनसे मेरी तुलना मुझे प्रभावित करती है. यह समय समय का खेल है. इंसान का स्वभाव ही ऐसा है.
वह लोगों की शक्ल-ओ-सूरत की तुलना किसी न किसी से करता रहता है. अभिनेता हरमन बवेजा पांच साल के लंबे अंतराल के बाद फिल्म "ढिश्कियाऊं" से बडे पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. हरमन फिल्म निर्माता हैरी बवेजा के पुत्र हैं. गौरतलब है कि हरमन की अब तक तीनों ही फिल्में "लव स्टोरी 2050", "व्हाट्स योर राशी" और "विक्टरी" बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई.