सोनम कपूर की ”नीरजा” के निर्माताओं पर केस कर सकता है भनोट परिवार, इस बात से है नाराज
चंडीगढ: एयर होस्टेस नीरजा भनोट का परिवार उसके जीवन पर ‘नीरजा’ शीर्षक से फिल्म बनाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई पर विचार कर रहा है. दरअसल, फिल्म की कमाई में 10 प्रतिशत हिस्सा साझा करने के वादे को निर्माताओं ने कथित तौर पर पूरा नहीं किया है. इस फिल्म ने दुनिया भर में लगभग 125 […]
चंडीगढ: एयर होस्टेस नीरजा भनोट का परिवार उसके जीवन पर ‘नीरजा’ शीर्षक से फिल्म बनाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई पर विचार कर रहा है. दरअसल, फिल्म की कमाई में 10 प्रतिशत हिस्सा साझा करने के वादे को निर्माताओं ने कथित तौर पर पूरा नहीं किया है. इस फिल्म ने दुनिया भर में लगभग 125 करोड़ रुपये की कमाई की थी और सर्वश्रेष्ठ हिन्दी फीचर फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार हासिल किया था. साथ ही इसे कई अन्य पुरस्कार भी मिले.
भनोट परिवार इस बात से नाराज है कि निर्माताओं ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई का 10 प्रतिशत हिस्सा नीरजा भनोट ट्रस्ट और परिवार के साथ साझा करने के वादे को पूरा नहीं किया. नीरजा के भाई अनीश भनोट ने फोन पर कहा, ‘नीरजा हमेशा कहा करती थी कि अपना काम करो और अन्याय बर्दाश्त नहीं करो…यही बात इस वक्त मैं आपसे कह सकता हूं.’ इस फिल्म में सोनम कपूर मुख्य भूमिका में थी.
गौरतलब है कि अपने 23 वें जन्म दिन से महज दो दिन पहले नीरजा ने पांच सितंबर 1986 को एक विमान का अपहरण होने के बाद कराची हवाई अड्डे पर यात्रियों की जान बचाई थी और इस दौरान अपनी जान गंवा दी थी. कहा जा रहा है कि नीरजा का परिवार अब इस बात के लिए पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटा सकती है.