अभिनेता सैफ अली खान और अमृता सिंह के तलाक को काफी साल हो गये हैं लेकिन दोनों ने कभी भी इस बारे में ज्यादा बात नहीं की. दोनों ने हमेशा ही खमोशी बरती और एकदूसरे के बारे में कोई गलत बात नहीं की. लेकिन हाल ही में सैफ अली खान का साल 2005 को टेलीग्राफ को दिया एक इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने अपनी पर्सनल लाईफ के बारे में कई सनसनीखेज खुलासे किये हैं. बता दें कि सैफ ने दूसरी शादी अभिनेत्री करीना कपूर से की है और दोनों का एक बेटा तैमूर अली खान भी है.
यह इंटरव्यू सैफ ने अमृता से तलाक के एक साल बाद दिया था जिसमें उन्होंने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. अपने और अमृता के संबंधों के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा था,’ आपको बहुत बुरा लगता है जब आपको बार-बार याद दिलाया जाता है कि आप बेकार हैं. हर समय बहन (सोहा अली खान और सबा अली खान) और मां (शर्मिला टैगोर) को ताने और गालियां दी जाती थी. उस दौरान मैंने सबकुछ बर्दाश्त किया. मैं अपनी पत्नी की बहुत इज्जत करता हूं लेकिन मुझे बार-बार एहसास दिलाया गया कि मैं एक बुरा पति और बुरा पिता हूं.’
इसके अलावा सैफ ने अमृता को तलाक के बाद खर्च के लिए दी गई रकम के बारे में भी चर्चा की थी. सैफ ने कहा,’ मुझे तलाक के बाद अमृता को 5 करोड़ रुपये देने थे जिसमें से लगभग 2.5 करोड़ रुपये मैं पहले ही दे चुका हूं. इसके अलावा जब तक मेरा बेटा (इब्राहिम) 18 साल का नहीं हो जाता तब तक मैं उसे हर महीने एक लाख रुपये भी देता रहूंगा. मैं कोई शाहरुख खान नहीं हूं और मेरे पास इतना पैसा भी नहीं है. मैंने उनसे (अमृता) से वादा भी किया है कि मैं पूरी रकम चुका दूंगा.’
सैफ ने कहा,’ मैं अपने बेटे इब्राहिम से बहुत प्यार करता हूं, मैं उसकी फोटो हमेशा अपने पर्स में रखता हूं. मैं हर वक्त उसकी फोटो देखता रहता हूं और मुझे रोना आ जाता है. मैं अपनी बेटी सारा को हमेशा बहुत मिस करता हूं. मुझे मेरे बच्चों से मिलने भी नहीं दिया जाता है. क्योंकि मेरी जिंदगी में कोई नई महिला थी, जो बच्चों को उनकी मां के खिलाफ भड़का सकती थी.’
सैफ ने आगे यह भी कहा,’ मैं सचमुच अपने बच्चों को चाहता हूं. लेकिन मैं लगातार उनके लिए लड़ाई नहीं कर सकता. अगर वो मेरे बच्चों को मुझसे दूर ले जायेगी तो अमृता उन्हें सारा सिंह और इब्राहिम सिंह कहकर बुलायेगी. मेरी बेटी जब 18 साल की हो जायेगी तो वो मुझसे पूछ सकती है कि पापा उस समय आप कहां थे जब मुझे और मेरे भाई को आपकी जरुरत थी.’