ब्रैड पिट को नचाने की तैयारी कर रहे हैं शाहरुख

मुंबई : शाहरुख खान हॉलीवुड अभिनेता ब्रैड पिट को नचाना चाहते हैं. अपनी नयी फिल्म ‘वॉर मशीन’ के प्रचार के लिए यहां आये पिट ने जब शाहरुख से एक खास वार्ता सत्र में कहा कि वे हिंदी फिल्म कलाकारों की तरफ नाच-गा नहीं सकते, तो जवाब में शाहरुख ने कहा कि वह उन्हें नचाकर ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2017 8:08 PM

मुंबई : शाहरुख खान हॉलीवुड अभिनेता ब्रैड पिट को नचाना चाहते हैं. अपनी नयी फिल्म ‘वॉर मशीन’ के प्रचार के लिए यहां आये पिट ने जब शाहरुख से एक खास वार्ता सत्र में कहा कि वे हिंदी फिल्म कलाकारों की तरफ नाच-गा नहीं सकते, तो जवाब में शाहरुख ने कहा कि वह उन्हें नचाकर ही मानेंगे.

53 साल के अभिनेता ने शाहरुख से कहा, ‘‘मैं नाच नहीं सकता’ जिसके जवाब में हिंदी फिल्म अभिनेता ने कहा, ‘‘हम आपको नचा लेंगे. हम बॉलीवुड में सबको नचा लेते हैं.’ शाहरुख पिट और उनकी फिल्म के निदेशक डेविड मिशोड के साथ एक विशेष सत्र का संचालन कर रहे थे. इस दौरान दोनों कलाकारों ने ‘वॉर मशीन’ और अपने फिल्मी सफर पर चर्चा की.

51 वर्षीय भारतीय अभिनेता ने कहा कि वह 1995 में आयी फिल्म ‘ट्वेल्भ मंकीज’ देखने के बाद पिट के प्रशंसक बन गये और साथ ही ‘द क्यूरियस केस ऑफ बेंजामिन बटन’ फिल्म में उनके अभिनय की भी तारीफ की.

पिट ने जब शाहरुख से पूछा, ‘‘भारत में फिल्म पूरी करने में कितना समय लगता है?’, शाहरुख ने जवाब दिया, ‘‘40 दिन. और कोई समस्या होने पर उससे ज्यादा.’ एंजेलीना जोली से ‘‘खत्म ना होनेवाले मतभेदों’ का हवाला देते हुए तलाक की अर्जी दायर करने के बाद हाल में भावनात्मक उथल पुथल से गुजरे पिट ने कहा कि वह ‘‘खुशकिस्मत’ हैं कि मुश्किल समय गुजर गया.

उन्होंने कहा, ‘‘मैं खुद को नये सिरे से तलाशने की कोशिश कर रहा हूं. मैं खुशकिस्मत हूं कि मैं अपनी गलतियों से पार पाने में सफल रहा.’

Next Article

Exit mobile version