चेन्नई: तमिल सुरपरस्टार रजनीकांत एक और फिल्म के साथ धमाका करने को तैयार हैं. उनकी आने वाली फिल्म का नाम ‘काला करिकालन’ होगा. फिल्म के निर्माता उनके दामाद एवं अभिनेता धनुष हैं. कहा जा रहा है कि धुनष की ‘वंडरबार फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड’ फिल्म का निर्माण कर रही है, जिसे रजनीकांत की 2016 में आई फिल्म ‘कबाली’ का सीक्वल माना जा रहा है. ‘कबाली’ के निर्देशक रंजीत ही ‘काला करिकालन’ का निर्देशन करेंगे और उनके पसंदीदा संगीतकार संतोष नारायण फिल्म के लिए संगीत देंगे.
फिल्म का पोस्टर भी रिलीज कर दिया गया है जिसमें रजनीकांत रेड एंड ब्लैक लुक में नजर आ रहे हैं और उनके चेहरे पर गुस्से का एक्सप्रेशन है. फिल्म तमिल, तेलुगू और हिंदी भाषाओं में बनाई जा रही है. मुंबई के डॉन हाजी मस्तान के गोद लिए बेटे के फिल्म की कहानी का कथित तौर पर उसके पिता की जिंदगी पर आधारित होने का दावा करने से फिल्म विवादों में घिर गई थी. हालांकि फिल्म निर्माताओं ने इन सभी खबरों को खारिज कर दिया था.
सुपरस्टार रजनीकांत के राजनीतिक में आने की अटकलों का बाजार गरम
पिछले कुछ दिनों से ऐसी चर्चाएं हो रही है कि रजनीकांत राजनीति में आ सकते हैं. तमिलनाडु के भाजपा नेता और केंद्रीय राज्यमंत्री पोन राधाकृष्णन ने हाल में ही कहा था, ‘यदि वह राजनीति में आते हैं, तो हम उनका स्वागत करते हैं. वह भाजपा में शामिल होते हैं, तो उनका स्वागत है.’ उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी ने वर्ष 2014 में चेन्नई के दौरे के दौरान रजनीकांत से आवास पर उनसे मुलाकात की थी.
रजनीकांत के प्रशंसक यह देखना चाहते हैं कि क्या वह भी एमजीआर जैसा करिश्मा दोहरा सकते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत भारतीय जनता पार्टी के कई शीर्ष नेताओं के साथ रजनीकांत के काफी अच्छे संबंध हैं जिनका कहना है कि पार्टी में अभिनेता का स्वागत है.