14 साल बाद फिर साथ होंगे बड़जात्या और सलमान
मुंबई: बड़जात्या प्रोडक्शन और सलमान खान की जोड़ी फिर एक बार दिखने वाली है. बड़जात्या 14 साल बाद सलमान के साथ फिल्म बनाने जा रहे हैं. फिल्म में सलमान डबल रोल में दिखेंगे इसके लिए हिरोईन की तलाश अभी जारी है. जब हम निर्माता सूरज बड़जात्या की फिल्मों के बारे में सोचते हैं तो साफ-सुथरी […]
मुंबई: बड़जात्या प्रोडक्शन और सलमान खान की जोड़ी फिर एक बार दिखने वाली है. बड़जात्या 14 साल बाद सलमान के साथ फिल्म बनाने जा रहे हैं. फिल्म में सलमान डबल रोल में दिखेंगे इसके लिए हिरोईन की तलाश अभी जारी है.
जब हम निर्माता सूरज बड़जात्या की फिल्मों के बारे में सोचते हैं तो साफ-सुथरी और सामाजिक फिल्में दिमाग में आती हैं. लेकिन बड़जात्या प्रोडक्शन अब बदल रहा है जिसकी शुरूआत हो रही है जासूसी रोमांच पर आधारित फिल्म ‘सम्राट एंड कंपनी’ से.
फिल्म के पोस्टर लांच के अवसर पर फिल्म निर्माता सूरज बड़जात्या ने कहा कि "मैं शायद अपनी परवरिश और विचारों की वजह से खुद को बंधन में महसूस करता रहा हूं, लेकिन राजश्री की अगली पीढ़ी पर किसी तरह का बंधन नहीं होगा.