Loading election data...

बर्लिन में प्रधानमंत्री मोदी से मिलीं प्रियंका चोपड़ा

बर्लिन: बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने बर्लिन में आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की. शहर में अपनी फिल्म ‘बेवॉच’ का प्रचार करने के लिए आयी 34 वर्षीया अभिनेत्री ने ट्वीटर पर प्रधानमंत्री के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की है. प्रियंका ने फोटो के साथ लिखा है, ‘आज सुबह में मुझे मिलने के वास्ते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2017 4:22 PM

बर्लिन: बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने बर्लिन में आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की. शहर में अपनी फिल्म ‘बेवॉच’ का प्रचार करने के लिए आयी 34 वर्षीया अभिनेत्री ने ट्वीटर पर प्रधानमंत्री के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की है. प्रियंका ने फोटो के साथ लिखा है, ‘आज सुबह में मुझे मिलने के वास्ते समय देने के लिए नरेन्द्र मोदी सर को धन्यवाद. बर्लिन में इस तरह का एक शानदार संयोग बनना था.’

दरअसल पीएम मोदी इनदिनों द्विपक्षीय आर्थिक मामलों को मजबूत करने के लिए जर्मनी, स्पेन, रुस और फ्रांस के चार देशों की छह दिवसीय यात्रा के पहले चरण में यहां पहुंचे हैं. यहां उनकी मुलाकात अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा से हुई. प्रियंका अपनी पहली हॉलीवुड फिल्‍म ‘बेवॉच’ के प्रमोशन के लिए बर्लिन पहुंची हैं. ऐसे में जैसे ही प्रियंका को पीएम से मिलने का मौका मिला वे तुरंत मिलने पहुंच गईं.

प्रियंका चोपड़ा पिछले दिनों थोड़े से समय के लिए भारत आई हैं. लगभग डेढ़ साल से प्रियंका न्‍यूयॉर्क में रही थीं. वे अपने अमेरिकी टीवी सीरीयल ‘क्‍वाटिकों’ की शूटिंग में बिजी थी. प्रियंका की पहली हॉलीवुड फिल्‍म ‘बेवॉच’ अमेरिका में रिलीज हो चुकी है. यह भारत में 2 जून को रिलीज होनेवाली है. सोमवार को फिल्‍म की स्‍पेशल स्‍क्रीनिंग में रखी गई थी. फिल्‍म में प्रियंका निगेटिव किरदार नि भा रही हैं.

खबरें यह भी है कि प्रियंका, कल्पना चावला के जीवन पर बन रही बायोपिक और संजय लीला भंसाली की साहिर लुधियानवी के जीवन पर आधारित फिल्म में काम करने वाली हैं. प्रियंका अपनी पहली हॉलीवुड फिल्‍म को यादगार बनाना चाहती है इसीलिए उन्‍होंने लगातार फिल्‍म के सेट से अपनी तस्‍वीरें पोस्‍ट की हैं. ‘बेवॉच’ में वे निगेटिव रोल प्ले कर रही हैं. फिल्‍म में ड्वेन जॉनसन लीड रोल में हैं.

Next Article

Exit mobile version