बचपन की तकलीफों के बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया: परिणीति चोपड़ा
मुंबई: अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने यह स्पष्ट किया कि बचपन में हुई दिक्कतों पर दिए गए उनके बयान को तोड-मरोड कर पेश किया गया है. अंबाला में महिला सुरक्षा विषय पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान 28 वर्षीया अभिनेत्री ने कहा था कि उनके और उनके भाई के पास ‘स्कूल जाने के लिए कार और ड्राइवर […]
मुंबई: अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने यह स्पष्ट किया कि बचपन में हुई दिक्कतों पर दिए गए उनके बयान को तोड-मरोड कर पेश किया गया है. अंबाला में महिला सुरक्षा विषय पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान 28 वर्षीया अभिनेत्री ने कहा था कि उनके और उनके भाई के पास ‘स्कूल जाने के लिए कार और ड्राइवर की सुविधा नहीं थी.’ कार्यक्रम के बाद फेसबुक पर किसी यूजर ने खुद को अभिनेत्री का सहपाठी बताते हुए उनके दावों को झूठ और पब्लिसिटी पाने का जरिया बताया.
घटनाक्रम के बाद परिणीती ने ट्विटर पर इस बयान को खारिज करते कहा कि उनके बयान को तोड-मरोड को पेश किया गया है और उनका बयान सिर्फ महिलाओं की सुरक्षा से जुडा हुआ था. उन्होंने ट्वीट किया, ‘यह सुनिश्चित करने के लिए कि मैं सुरक्षित स्कूल पहुंच गयी मेरे पिताजी चुपके से पीछे-पीछे आते थे. मेरे पिताजी के पास कार थी, जिसका इस्तेमाल वह ऑफिस जाने के लिए करते थे, लेकिन स्कूल जाने के लिए हमें कार नहीं मिलती थी.’
उन्होंने लिखा, ‘बचपन में मुझे साइकिल से जाना बहुत नापसंद था. लेकिन अब मैं समझती हूं कि वह मुझे आत्मनिर्भर बनाने तथा सुरक्षित रखने के लिए ऐसा करते थे.’