प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के दौरान सलमान ने किया कुछ ऐसा, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल…

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘ट्यूबलाइट’ के प्रमोशन को लेकर बिजी है. इसलिए भी कई जगहों का दौरा कर रहे हैं. सलमान कहीं भी जाते हैं तो फैंस की नजर उनकी हर हरकत पर रहती है. हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे लेकर फैंस की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2017 2:11 PM

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘ट्यूबलाइट’ के प्रमोशन को लेकर बिजी है. इसलिए भी कई जगहों का दौरा कर रहे हैं. सलमान कहीं भी जाते हैं तो फैंस की नजर उनकी हर हरकत पर रहती है. हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे लेकर फैंस की कई प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही है.

इस वीडियो में दिख रहा है कि सलमान किसी गहरी सोच में बैठे हुए नजर आ रहे हैं और फिर अचानक अपनी जींस का एक धागा तोड़ते हैं, फिर उसे मोड़ते हैं और फिर उसे अपने मुंह में डालकर चबाने लगते हैं. सलमान के इस वीडियो को देखकर आपके भी चेहरे पर स्‍माइल आ जायेगी.

https://www.youtube.com/watch?v=PB0xh16DyFU

हालांकि अभी त‍क यह पता नहीं चल पाया है कि यह वीडियो कहां का है. हालांकि सलमान के बैकग्राउंड में ‘ट्यूबलाइट’ लिखा नजर आ रहा है. सलमान के फैंस को यह वीडियो बेहद पसंद आ रहा है और यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

‘ट्यूबलाइट’ का निर्देशन कबीर खान कर रहे हैं. फिल्‍म में सलमान एक अलग ही किरदार में नजर आ रहे हैं. फिल्‍म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है जिसे दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं. फिल्‍म में सलमान के अलावा सोहेल खान, ओमपुरी और चाईनीज अभिनेत्री झू झू भी मुख्‍य भूमिका में हैं. फिल्‍म ईद के मौके पर रिलीज हो रही है.

Next Article

Exit mobile version