TUBELIGHT: डॉक्‍टर गुलाटी को मिला सलमान का साथ, इस शो में आयेंगे साथ नजर…

बॉलीवुड सुपरस्‍टार सलमान खान इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘ट्यूबलाइट’ के प्रमोशन को लेकर खासा बिजी हैं. पिछले कुछ समय से टीवी भी फिल्‍म के प्रमोशन के लिए बड़ा मंच बन चुका है. खबरें है कि जल्‍द ही सलमान, कॉमेडियन सुनील ग्रोवर और उनकी टीम के साथ एक शो शुरू करने जा रहे हैं. इस बात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2017 12:29 PM

बॉलीवुड सुपरस्‍टार सलमान खान इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘ट्यूबलाइट’ के प्रमोशन को लेकर खासा बिजी हैं. पिछले कुछ समय से टीवी भी फिल्‍म के प्रमोशन के लिए बड़ा मंच बन चुका है. खबरें है कि जल्‍द ही सलमान, कॉमेडियन सुनील ग्रोवर और उनकी टीम के साथ एक शो शुरू करने जा रहे हैं. इस बात से तो सभी वाकिफ ही हैं कि कपिल शर्मा के साथ हुए विवाद के बाद सुनील ने ‘द कपिल शर्मा शो’ को अलविदा कह दिया था. उनके साथ-साथ अली असगर, चंदन प्रभाकर और सुगंधा मिश्रा ने भी शो से दूरी बना ली थी. हालांकि कपिल के साथ-साथ कई टीवी सेलीब्रिटीज ने सुनील को शो में वापस लाने की कोशिश की थी लेकिन सुनील ने साफ शब्‍दों में कह दिया था कि वो शो में वापसी करने के मूड में नहीं है.

टाइम्‍स ऑफ इंडिया के मुताबिक सलमान अपनी फिल्‍म ‘ट्यूबलाइट’ की प्रमोशन के लिए सुनील, अली असगर और सुगंधा मिश्रा के साथ एक शूट करनेवाले हैं. सुनील फिलहाल सोनी के शो में अपनी टीम के साथ कॉमेडी करते नजर आ रहे हैं. एक अंग्रेजी अखबार के सूत्र के अनुसार हाल ही में एक प्रोमो शूट किया गया है जो जल्‍द ही ऑन एयर होगा. सुनील ग्रोवर इस प्रोमो का हिस्‍सा नहीं थे क्‍योंकि वह अपने एक लाइव इवेंट के लिए यात्रा कर रहे थे.

जानें, फ्लाइट में क्‍या हुआ था कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच ?

बताया जा रहा है कि यह दो घंटे का एक स्‍पेशल एपिसोड होगा जिसमें बाकी कलाकारों के भी शामिल होने की उम्‍मीद है. कहा तो यह भी जा रहा है इस स्‍पेशल एपिसोड में सलमान के साथ ‘ट्यूबलाइट’ की टीम के कई मेंबर्स भी शामिल होंगे. बता दें कि ‘ट्यूबलाइट’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया है. फिल्‍म में सलमान के अलावा सोहेल खान, चाईनीज अभिनेत्री झू झू और दिवंगत अभिनेता ओम पूरी भी नजर आनेवाले हैं.

सुनील ग्रोवर की जगह कॉमेडी करेगी ये लड़की, कपिल शर्मा से है खास कनेक्‍शन!

पिछले दिनों खबरें थी सलमान टीवी शो ‘दस का दम’ को होस्‍ट करते नजर आयेंगे जो कपिल के इस कॉमेडी शो को रिप्‍लेस कर सकता है. अब कहा जा रहा है सलमान के पास डेट्स नहीं होने के चलते ‘दस का दम’ शो दो महीने की देरी से आयेगा. दरअसल सलमान ने अपनी आगामी फिल्‍म ‘टाइगर जिंदा है’ की शूटिंग शुरू कर चुके हैं. जिसके कारण ‘दस का दम’ मेकर्स को शो की स्‍टाटिंग डेट को जनवरी 2018 तक बढ़ाना पड़ सकता है.

Next Article

Exit mobile version