प्रियंका चोपड़ा को मिला सनी लियोनी का साथ, कहा- उन्‍हें कपड़ों से नहीं, काम से आंकें…”

मुंबई: पिछले दिनों बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने बर्लिन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी जिसकी तस्‍वीर उन्‍होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की थी. लेकिन इसके बाद ही प्रियंका को उनके कपड़ों को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाने लगा. कईयों ने तो प्रियंका को सलवार-कमीज और साड़ी पहनने तक की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2017 4:31 PM

मुंबई: पिछले दिनों बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने बर्लिन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी जिसकी तस्‍वीर उन्‍होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की थी. लेकिन इसके बाद ही प्रियंका को उनके कपड़ों को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाने लगा. कईयों ने तो प्रियंका को सलवार-कमीज और साड़ी पहनने तक की हिदायत दे दी थी. बता दें कि प्रियंका ने वेस्टर्न आउटफिट पहना था. हालांकि प्रियंका ने ट्रोल करनेवालों को करारा जवाब देते हुए अपन मां के साथ एक फोटो शेयर की थी जिसमें प्रियंका के साथ-साथ उनकी मां ने भी वेस्‍टर्न आउटफिट पहना था. अब इस मामले पर अभिनेत्री सनी लियोनी ने प्रतिक्रिया जाहिर की है.

सनी लियोनी का कहना है कि जर्मनी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ मुलाकात के दौरान प्रियंका चोपड़ा के कपडों को लेकर ऑनलाइन ट्रोलिंग अनुचित है. प्रियंका ने हाल ही में बर्लिन में मोदी से मुलाकात की थी और अपने सोशल मीडिया एकाउंट से एक तस्वीर साझा की थी. हालांकि, अभिनेत्री के छोटे कपडों को लेकर उन्हें कुछ वर्गों की आलोचनाओं का सामना करना पडा और मुलाकात के लिए ‘उचित कपडे नहीं पहनने’ पर उनकी खिंचाई की गयी थी.

सोशल मीडिया पर ट्रोल हुई प्रियंका चोपड़ा, जवाब में मां संग शेयर की ये तसवीर…

सनी ने कहा कि अगर मोदी को इससे कोई समस्या थी तो उन्होंने इस पर आपत्ति व्यक्त किया होता. उन्होंने बताया, ‘हमने इस देश का प्रधानमंत्री एक बहुत स्मार्ट व्यक्ति को चुना है… अगर उन्हें इससे समस्या थी तो उन्हें कुछ कहना चाहिए था. लेकिन उन्होंने नहीं कहा और मैं नहीं समझती हूं कि किसी व्यक्ति को ट्रोल करने का अधिकार है.’

‘जिस्म 2′ की अभिनेत्री ने बताया कि प्रियंका एक स्मार्ट महिला है जिन्हें समाज के बारे में बहुत कुछ पता है. सनी लियोन ने कहा कि प्रियंका को उनके काम के आधार पर मूल्यांकन करें ना कि उनके कपडों के आधार पर. लियोन कल शाम पेटा के एक कार्यक्रम में बोल रही थीं.

Next Article

Exit mobile version