मुंबई : बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान जो भी काम करते हैं, उसमें अपना पूरा तन और मन लगा देते हैं. इसकी भरपाई वह धन से कर लेते हैं. शायद इसीलिए भारतीय फिल्म जगत में वह सबसे ज्यादा फीस लेने वाले कलाकारोंकीसूची शामिल हैं.
वैसे यह दीगर बात है कि हॉलीवुड की तर्ज पर आजकल बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स भी अपनी फिल्मों के प्रॉफिट शेयर से ही अपनी फीस वसूल रहे हैं.
लेकिन इस मामले में तो आमिर खान ने रिकॉर्ड ही तोड़ डाला है. खबर है कि आमिर अपनी अगली फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ को करने के लिए इसी शर्त पर राजी हुए हैं कि वह फिल्म को होने वाले लाभ में अच्छी-खासी नहीं बल्कि ‘बड़ी’ हिस्सेदारी लेंगे. हमारा दावा है कि ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ के लिए आमिर की फीस जानकर अच्छे-अच्छों के होश उड़ जायेंगे.
‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ में एक्शन सीन के लिए माल्टा में ट्रेनिंग ले रहे हैं आमिर खान
दरअसल, बॉलीवुड के अंदरखाने में यह चर्चा है कि आमिर खान अपनी फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ के लिए प्रॉफिट का 70 प्रतिशत हिस्सा लेने वाले हैं और बाकी बचा हुआ 30 प्रतिशत हिस्सा निर्माता आदित्य चोपड़ा के खाते में जायेगा.
इसका मतलब यह है कि अगर ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ 1000 करोड़ रुपये का प्रॉफिट कर लेती है, तो आमिर खान इसमें से 700 करोड़ रुपये के हिस्सेदार होंगे. शेष 300 करोड़ रुपये के हिस्सेदार आदित्य चोपड़ा होंगे.
चौंकाने वाली बात यह है कि अपनी फिल्म के प्रॉफिट में किसी कलाकार को इतना बड़ा हिस्सा बॉलीवुड में कोई छोटा-मोटा निर्माता नहीं देता, तो सबसे बड़े प्रोडक्शन हाउसेज में शुमार यश राज फिल्म्स भला इसके लिए राजी कैसे हो गयी?
बॉलीवुड के अन्य टॉप एक्टर्स की बात करें, तो शाहरुख खान, अक्षय कुमार और सलमान खान सभी अपनी-अपनी फिल्मों से हुए प्रॉफिट का हिस्सा लेते रहे हैं, लेकिन किसी को भी आज तक 50 प्रतिशत से ज्यादा नहीं मिला.
गौरतलब है कि आमिर खान की सारी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर दमदार प्रदर्शन करती हैं. भी हाल ही में ‘दंगल’ 1700 करोड़ रुपये की कमाई के साथ अब तक की सबसे कमाऊ भारतीय फिल्म बनी है.
बताते चलें कि इस फिल्म में आमिर के साथ अमिताभ बच्चन, कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख मेन लीड में होंगे. ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ अगले साल दिवाली पर रिलीज होगी. ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ को लेकर भी आमिर खान के फैंस में जबरदस्त क्रेज है.