फिल्मी फ्राइडे:पर्दे पर चार फिल्में एक साथ
मुंबई:आज फिल्मों का गुड फ्राइडे हैं. बॉक्स ऑफिस में चार फिल्में एक साथ आ रही हैं. एक ओर जहां रिलीज हो रही फिल्म ‘रागिनी एमएमएस-2’ में सनी लियोनी डराती नजर आएंगी. वहीं इसको टक्कर देने के लिए ‘गैंग ऑफ घोस्ट्स’ भी सिनेमा घरों में है. सनी लियोनी की फिल्म हॉरर थ्रिलर फिल्म साल 2011 में […]
मुंबई:आज फिल्मों का गुड फ्राइडे हैं. बॉक्स ऑफिस में चार फिल्में एक साथ आ रही हैं. एक ओर जहां रिलीज हो रही फिल्म ‘रागिनी एमएमएस-2’ में सनी लियोनी डराती नजर आएंगी. वहीं इसको टक्कर देने के लिए ‘गैंग ऑफ घोस्ट्स’ भी सिनेमा घरों में है. सनी लियोनी की फिल्म हॉरर थ्रिलर फिल्म साल 2011 में ‘रागिनी एमएमएस’ का सिक्वल है.
सनी लियोनी की डरावनी फिल्म ‘रागिनी एमएमएस 2’ की शुरुआत हनुमान चालीसा मंत्र के साथ होगी. ‘आंखों देखी’ में कॉमेडी का तड़का है. आज रिलीज हो रही फिल्म ‘गैंग ऑफ घोस्ट्स’ भूतों की कहानियों पर है. फिल्म में जैकी श्रॉफ, शरमन जोशी, माही गिल, अनुपम खेर, सौरभ शुक्ला हैं. कॉमेडी फिल्म ‘आंखों देखी’ में संजय मिश्रा, नमित दास, रजत कपूर, सीमा भार्गव मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म के डायरेक्टर रजत कपूर हैं. एक और फिल्म आज रिलीज होने वाली है जिसका नाम लक्ष्मी है.