रणबीर कपूर ने दी आमिर खान को मात, संजय दत्‍त बायोपिक ने बना डाला ये नया रिकॉर्ड…

बॉलीवुड के ‘रॉकस्‍टार’ रणबीर कपूर पिछले काफी दिनों से संजय दत्त पर बन रही बायोपिक फिल्‍म को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. फिल्‍म में रणबीर, संजय दत्‍त की भूमिका निभा रहे हैं. पिछले दिनों ही उनकी इस फिल्‍म का लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. इन लुक्‍स को देखकर सहज ही अंदाजा लगाया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2017 3:40 PM

बॉलीवुड के ‘रॉकस्‍टार’ रणबीर कपूर पिछले काफी दिनों से संजय दत्त पर बन रही बायोपिक फिल्‍म को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. फिल्‍म में रणबीर, संजय दत्‍त की भूमिका निभा रहे हैं. पिछले दिनों ही उनकी इस फिल्‍म का लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. इन लुक्‍स को देखकर सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि रणबीर इस फिल्‍म के लिएकड़ी मेहनत कर रहे हैं. राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बन रही इस फिल्‍म को लेकर रणबीर काफी उत्‍साहित है. फिल्‍म में रणबीर के अलावा परेश रावल, मनीषा कोईराला, दीया मिर्जा और सोनम कपूर मुख्‍य भूमिका में हैं. अब फिल्‍म ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है.

संजय दत्‍त की बायोपिक फिल्‍म के राइट्स फॉक्‍स स्‍टार इंडिया स्‍टूडियो ने 180 करोड़ रुपये में खरीदें हैं. रिपोर्ट के अनुसार हिरानी की पिछली फिल्‍म ‘पीके’ के राइट्स फॉक्‍स स्‍टार स्‍टूडियो ने 110 करोड़ रुपये में खरीदे थे. इस फिल्‍म में आमिर खान ने मुख्‍य भूमिका निभाई थी. इस तरह देखा जाये तो रणबीर कपूर ने आमिर को कमाई के मामले में मात दे दी है. हिरानी और आमिर की जोड़ी ने इससे पहले ‘3 इडियट्स’ में भी काम किया था. ऐसे में फॉक्‍स स्‍टार स्‍टूडियो ने इतनी ज्‍यादा कीमत में रणबीर की फिल्‍म के राइट्स खरीदकर इंडस्‍ट्री में हलचल मचा दी है.

रणबीर कपूर या संजय दत्‍त? रणबीर का ‘दत्‍त’ लुक देख आप भी हो जायेंगे हैरान!

बता दें कि ‘पीके’ को 110 करोड़ में खरीदा गया था और इस कीमत में उसके सैटेलाइट राइट्स भी शामिल थे. ऐसे में संजय दत्‍त की बायोपिक में भरोसा जताते हुए फॉक्‍स स्‍टार स्‍टूडियो ने इसे भारी कीमत में खरीदा है. डीएनए ने एक सूत्र के हवाले से खबर दी है कि सबसे अहम बात है कि फिल्‍म का मुनाफा 85-15 में विभाजित किया जायेगा. यानी इस फिल्‍म की कमाई का 85 प्रतिशत हिरानी को और 15 प्रतिशत स्‍टूडियो का होगा.

हिरानी की फिल्‍म ‘थ्री ईडियट्स’ और ‘पीके’ बॉक्‍स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड्स को ध्वस्‍त कर चुकी है. यह हिरानी पहली बायोपिक फिल्‍म है. रणबीर कपूर के लुक ने दर्शकों की उत्‍सुकता को बढाया ही था और अब आमिर खान को टक्‍कर देने के बाद से लोगों में इस फिल्‍म को लेकर एक्‍साइटमेंट और बढ़ गया है. बता दें कि परेश रावल, संजय दत्त के पिता सुनील दत्‍त और मनीषा कोईराला, मां नरगिस का किरदार निभा रही हैं.

Next Article

Exit mobile version