संजय दत्त की फिल्म ‘भूमि” के सेट पर लगी आग, बाल-बाल बची अदिति राव हैदरी

मुंबई: अभिनेता संजय दत्त की फिल्म ‘भूमि’ के सेट पर आग लग गयी जिसमें अभिनेत्री आदिति राव हैदरी बाल-बाल बच गई. आग लगने की जब घटना हुयी उस समय आदिति शादी के एक गीत की शूटिंग कर रही थी. बताया गया कि यह घटना गुरुवार देर शाम को मुंबई के आरके स्टूडियो में हुई और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2017 4:19 PM

मुंबई: अभिनेता संजय दत्त की फिल्म ‘भूमि’ के सेट पर आग लग गयी जिसमें अभिनेत्री आदिति राव हैदरी बाल-बाल बच गई. आग लगने की जब घटना हुयी उस समय आदिति शादी के एक गीत की शूटिंग कर रही थी. बताया गया कि यह घटना गुरुवार देर शाम को मुंबई के आरके स्टूडियो में हुई और दिन भर के लिए शूटिंग को रोक दिया गया क्योंकि निर्माता चाहते थे कि सेट पर हर कोई सुरक्षित रहे. इसमें बताया गया है कि आरके स्टूडियो में एक विशाल सेट लगाया गया था जहां पर शादी के गीत में हिस्सा लेने के लिए 300 से अधिक डांसर मौजूद थे.

गीत में आदिति और सिद्धांत गुप्त नजर आने वाले हैं. इसकी कोरियोग्राफी गणेश आचार्य कर रहे थे. ‘भूमि’ एक भावनात्मक और संवेदनशील, बदले की पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्म है जिसमें एक पिता (दत्त) और बेटी (अदिति) के रिश्तों को दिखाया गया है. जेल से बाहर आने के बाद संजय दत्‍त की यह पहली‍ फिल्‍म है. पिछले दिनों शूटिंग के दौरान एक टेक देते हुए संजय दत्‍त बेहद भावुक नजर आये थे. उनका कहना है कि,’ यह फिल्‍म बाप-बेटी के भावनात्‍मक रिश्‍ते को दर्शाएगी.’ वहीं फिल्‍म में शेखर सुमन का भी एक अहम रोल बताया जा रहा है.

फिल्‍म का निर्देशन ओमंग कुमार कर रहे हैं जो इससे पहले प्रियंका चोपड़ा के साथ फिल्‍म ‘मैरीकोम’ में काम कर चुके हैं. फिल्‍म महिला बॉक्‍सर मैरीकोम की बायोपिक थी. फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी. बता दें कि ‘भूमि’ फिल्म सितंबर में प्रदर्शित होगी. फिल्म का निर्माण टी-सीरीज और लीजेंड स्टूडियो मिलकर कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version