22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रीदेवी की फिल्‍म ”MOM” का दमदार ट्रेलर रिलीज, नवाजुद्दीन सिद्दिकी का लुक करेगा हैरान

बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी एकबार फिर सुर्खियों में हैं. लेकिन इस बारे वे अपनी बेटियों या किसी तस्‍वीर को लेकर नहीं बल्कि अपनी आगामी फिल्‍म ‘मॉम’ को लेकर चर्चा में आ गई है. फिल्‍म का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर की शुरुआत में ही श्रीदेवी का दमदार डायलॉग है जिसे सुनने के बाद ही आपको […]

बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी एकबार फिर सुर्खियों में हैं. लेकिन इस बारे वे अपनी बेटियों या किसी तस्‍वीर को लेकर नहीं बल्कि अपनी आगामी फिल्‍म ‘मॉम’ को लेकर चर्चा में आ गई है. फिल्‍म का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर की शुरुआत में ही श्रीदेवी का दमदार डायलॉग है जिसे सुनने के बाद ही आपको इस ट्रेलर में इंट्रेस्‍ट होने लगेगा. फिल्‍म में श्रीदेवी के अलावा नवाजुद्दीन सिद्दिकी का लुक भी आपको हैरान करेगा. वहीं अक्षय खन्‍ना भी अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं. श्रीदेवी ने खुद फिल्‍म का ट्रेलर अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. फिल्‍म में श्रीदेवी मां के किरदार में नजर आ रही हैं.

संस्‍पेस थ्रिलर पर आधारित इस फिल्‍म में मां के रोल को ही लीड बनाया गया है. इसके नाम से यही स्‍पष्‍ट हो रहा है. फिल्‍म का डायरेक्‍टर रवि उद्यावर हैं. ‘मॉम’ उनकी पहली फिल्‍म है. फिल्‍म के प्रोड्यूसर श्रीदेवी के पति बोनी कपूर हैं. फिल्‍म एक सौतेली मां और बेटी के बीच संघर्ष की कहानी है. इससे पहले श्रीदेवी फिल्‍म ‘इंग्लिश-विंग्लिश’ में एक मां के किरदार में नजर आई थी. फिल्‍म का दर्शकों ने पसंद किया था और श्रीदेवी की एक्टिंग की भी खूब तारीफ हुई थी. ‘मॉम’ हिंदी के साथ-साथ तमिल और तेलुगु में भी रिलीज होगी.

‘मॉम’ की शूटिंग दिल्‍ली और जॉर्जिया की लोकेशन पर की गई है. फिल्‍म के ट्रेलर को दर्शक पसंद कर रहे हैं. फिल्म 7 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें