रानी मुखर्जी मना रहीं हैं अपना 36 वां जन्मदिन
मुंबई:अपने संजीदा अभिनय से दर्शकों का मन मोहने वाली अभिनेत्री रानी मुखर्जी आज अपना 36 वां जन्मदिन मना रहीं हैं. 21 मार्च 1978 को जन्मीं रानी ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत वर्ष 1997 में प्रदर्शित फिल्म ‘राजा की आएगी बारात’ से की. इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और सफलता की ऊंवाईयों […]
मुंबई:अपने संजीदा अभिनय से दर्शकों का मन मोहने वाली अभिनेत्री रानी मुखर्जी आज अपना 36 वां जन्मदिन मना रहीं हैं. 21 मार्च 1978 को जन्मीं रानी ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत वर्ष 1997 में प्रदर्शित फिल्म ‘राजा की आएगी बारात’ से की. इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और सफलता की ऊंवाईयों को छूते चलीं गईं. वर्ष 1998 रानी मुखर्जी के करियर के लिए महत्वपूर्ण वर्ष साबित हुआ.
इस वर्ष उन्हें आमिर खान के साथ ‘गुलाम’ और शाहरुख खान के साथ ‘कुछ कुछ होता है’ में काम करने का अवसर मिला. दोनो हीं फिल्में टिकट खिड़की पर सुपरहिट साबित हुई. ‘कुछ कुछ होता है’ के लिए रानी मुखर्जी को सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का फिल्म फेयर पुरस्कार भी दिया गया.