Ira Khan Engagement: पिता आमिर खान को डांस करते देख खुशी से चिल्लाने लगी आयरा खान, वीडियो हो रहा वायरल

आयरा खान और नूपुर शिखरे के इंगेजमेंट पार्टी में आमिर खान खूब नाचे. आमिर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उनके चेहरे की खुशी साफ दिख रही है. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

By Divya Keshri | November 19, 2022 12:29 PM
an image

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के लिए 18 नवंबर का दिन बहुत खास रहा. आमिर की बेटी आयरा खान ने अपने बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे संग सगाई कर ली. सगाई की तसवीरें धीरे-धीरे सामने आ रही है. एक वीडियो सामने आया है, जिसमें मिस्टर परफेक्शनिस्ट खुशी से झूमते दिख रहे है. उनकी खुशी उनके चेहरे पर साफ दिख रही है. वीडियो पर यूजर्स ताबड़तोड़ रिएक्शन दे रहे है.

बेटी की सगाई में जमकर नाचे आमिर खान

आयरा खान और नूपुर शिखरे के इंगेजमेंट पार्टी में उनके परिवार और करीबी रिश्तेदार शामिल हुए. विरल भयानी ने आमिर खान का एक वीडियो पोस्ट किया है. आमिर अपनी बेटी आयरा की सगाई में पापा कहते है गाने पर डांस करते दिख रहे है. ये गाना उनकी फिल्म कयामत से कयामत तक का है.

आमिर खान की खुशी

वीडियो में आमिर खान डांस करते दिख रहे है तो उनकी बेटी आयरा खान उन्हें चियर कर रही है. आयरा के हाथ में ग्लास है और वो बेहद खुश लग रही है. इस वीडियो पर यूजर्स जमकर रिएक्ट कर रहे है. एख मीडिया यूजर ने लिखा, माशा अल्लाह मुबारक हो. एक और यूजर ने लिखा, आमिर खान को पहचान नहीं पाया. एक और यूजर ने लिखा, आयरा प्यारी लग रही है.

फिल्मों से ब्रेक ले रहे आमिर खान

आमिर खान फिल्मों से ब्रेक ले रहे है. हाल ही में एक्टर ने एक चैट शो में कहा, मुझे लगता है कि मैं एक ब्रेक लेना चाहता हूं, अपने परिवार के साथ, अपनी मां के साथ, अपने बच्चों के साथ रहना चाहता हूं. मुझे लगता है कि मैं 35 साल से काम कर रहा हूं. मुझे लगता है कि मुझे छुट्टी लेनी चाहिए औऱ लाइफ को एक अलग तरीके से अनुभव करना चाहिए. मैं अगले साल का इंतजार कर रहा हूं, डेढ़ साल जिसमें मैं एक एक्टर के रूप में काम नहीं कर रहा हूं.

Exit mobile version