28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aamir Khan-Darsheel Safary: 16 साल बाद फिर साथ नजर आएंगे आमिर खान-दर्शील सफारी, नये लुक में दिखे दोनों एक्टर

Aamir-Darsheel: आमिर खान के साथ दर्शील सफारी फिल्म तारे जमीन पर नजर आए थे. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई थी और दर्शकों ने इसे काफी पसंद किया था. अब एक बार फिर दोनों की जोड़ी साथ में नजर आएगी.

Aamir Khan-Darsheel Safary: दर्शील सफारी ने 10 साल की उम्र में आमिर खान के साथ फिल्म तारे जमीन पर काम किया था. फिल्म में आमिर उनके टीचर थे और दर्शील उनके छात्र के किरदार में दिखे थे.

Aamir3 1
Aamir khan-darsheel safary: 16 साल बाद फिर साथ नजर आएंगे आमिर खान-दर्शील सफारी, नये लुक में दिखे दोनों एक्टर 9

तारे जमीन पर ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा दिया था. फिल्म को दर्शकों और आलोचकों ने काफी सराहा था. मूवी की कहानी लोगों के दिलों को छू गई थी.

Aamir2 1
Aamir khan-darsheel safary: 16 साल बाद फिर साथ नजर आएंगे आमिर खान-दर्शील सफारी, नये लुक में दिखे दोनों एक्टर 10

अब दर्शील सफारी ने आमिर खान के साथ एक नए प्रोजेक्ट के बारे में एक बड़ा संकेत दिया है. दर्शील ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है, जिसे देखकर फैंस काफी उत्साहित हो गए है.

Aamir
Aamir khan-darsheel safary: 16 साल बाद फिर साथ नजर आएंगे आमिर खान-दर्शील सफारी, नये लुक में दिखे दोनों एक्टर 11

दर्शील सफारी ने लिखा, बूम! 16 साल बाद हम फिर एक साथ हैं. भावुक? हां थोड़ा सा. पूरी तरह से चार्ज. अनुभव के लिए मेरे पसंदीदा गुरु को ढेर सारा प्यार. बड़े खुलासे के लिए इंतजार करें.

Aamir4
Aamir khan-darsheel safary: 16 साल बाद फिर साथ नजर आएंगे आमिर खान-दर्शील सफारी, नये लुक में दिखे दोनों एक्टर 12

दर्शील ने जो तसवीर शेयर की है, उसमें आमिर बिल्कुल अलग लुक में दिख रहे हैं. फिल्म ‘तारे समीन पर’ से इस जोड़ी की एक तस्वीर देख सकते हैं और नीचे बूढ़े आमिर और युवा दर्शील नजर आ रहे हैं.

Aamir5
Aamir khan-darsheel safary: 16 साल बाद फिर साथ नजर आएंगे आमिर खान-दर्शील सफारी, नये लुक में दिखे दोनों एक्टर 13

फैंस पोस्ट पर खूब सारे कमेंट्स कर रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, सुपर उत्साहित. एक यूजर ने लिखा, इसके लिए बहुत उत्साहित हूं. एक और यूजर ने लिखा, 16 साल हो गए तारे जमीन पर को. ऐसा लग रहा है कि कुछ साल पहले की बात है.

Aamir Khan 1
Aamir khan-darsheel safary: 16 साल बाद फिर साथ नजर आएंगे आमिर खान-दर्शील सफारी, नये लुक में दिखे दोनों एक्टर 14

रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि आमिर खान की यह फिल्म ‘तारे जमीं पर’ का दूसरा पार्ट है. कहा जा रहा है कि इस मूवी का नाम सितारे जमीन पर होगी. मूवी इस साल के अंत तक क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी.

Aamir Khan Kashmir Flies
Aamir khan-darsheel safary: 16 साल बाद फिर साथ नजर आएंगे आमिर खान-दर्शील सफारी, नये लुक में दिखे दोनों एक्टर 15

अपने कॉन्क्लेव के दौरान टीवी9 से से बात करते हुए, आमिर ने कहा था, “मुख्य एक्टर के रूप में मेरी अगली फिल्म, जिसकी शूटिंग अभी शुरू हुई है, सितारे जमीन पर है. यह एक मनोरंजक फिल्म है. फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है.”

Whatsapp Image 2024 03 05 At 11.27.34 9A8Dce44
Aamir khan-darsheel safary: 16 साल बाद फिर साथ नजर आएंगे आमिर खान-दर्शील सफारी, नये लुक में दिखे दोनों एक्टर 16

हाल ही में आमिर खान, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के प्री-वेडिंग फंक्शन में नजर आए थे. इस दौरान उन्होंने शाहरुख खान और सलमान खान संग स्टेज पर डांस किया था.

Anant-Radhika Pre Wedding: प्री-वेडिंग फंक्शन में शाहरुख-सलमान और आमिर ने किया ‘नाटू नाटू’ पर डांस, ये स्टार्स भी जमकर थिरके

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें