23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ira और नुपुर शिखारे की शादी में आमिर खान ने किरण राव को किया KISS, फैंस बोले- उनका तो तलाक हो…

3 जनवरी को आयरा खान और नुपुर शिखारे ने शादी कर लिया. शादी के बाद एक ग्रैंड रिसेप्शन रखा गया और उसका वीडियो सामने आया है. वीडियो में आयरा और नुपुर के साथ उनका पूरा परिवार दिख रहा है. इसमें स्टेज पर आमिर के साथ रीना दत्ता, किरण राव और तीनों बच्चे स्टेज पर दिखे.

अभिनेता आमिर खान और उनकी पहली पत्नी रीना दत्ता की बेटी आयरा खान की शादी हो गई. आयरा ने 3 जनवरी को अपने बायफ्रेंड नुपुर शिखारे संग शादी कर ली. इस शादी में दोनों के परिवार वाले और करीबी दोस्त शामिल हुए. शादी की तसवीरें धीरे-धीरे समाने आ रही है. कई वीडियोज सामने आए है, जिसने फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. अपने खास दिन पर आयरा ने व्हाइट कलर की जैस्मीन ड्रेस चुनी, जबकि नुपुर ने ट्रेडिशनल आउटफिट को छोड़ कैजुअल लुक रखा. वहीं, आमिर एथनिक लुक में काफी स्मार्ट लगे. इस शादी में उनकी दोनों एक्स वाइफ भी शामिल हुई. एक वीडियो में आमिर अपनी दूसीर एक्स वाइफ किरण राव को किस करते दिखे. इसपर उनकी पहली एक्स वाइफ रीना दत्ता का रिएक्शन किया था, आपको बताते है.

आयरा खान की शादी का वीडियो वायरल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आयरा खान और नुपुर शिखारे ने बुधवार को अपनी शादी का पंजीकरण कराया. कहा जा रहा है कि कपल 5 जनवरी को उदयपुर में एक भव्य शादी का आयोजन करेगा. वे राजस्थान में उत्सव के बाद मुंबई में एक भव्य शादी का रिसेप्शन रखने वाले है. वहीं, 3 जनवरी को शादी के बाद एक ग्रैंड रिसेप्शन रखा गया और उसका वीडियो सामने आया है. वीडियो में आयरा और नुपुर के साथ उनका पूरा परिवार दिख रहा है. इसमें स्टेज पर आमिर के साथ रीना दत्ता, किरण राव और तीनों बच्चे स्टेज पर दिखे.

आमिर खान ने किरण राव को किया किस

वीडियो में आमिर खान अपने पूरे परिवार के साथ दिखे और उन्हें पैपराजी ने अपने कैमरे में कैद कर लिया. वीडियो में आमिर अपनी दूसरी एक्स वाइफ किरण के पास जाते है और उनके गाल पर किस करते है. इस पर रीना (आमिर की पहली एक्स वीइफ) उन्हें देखते रह जाती है. वीडियो पर यूजर्स के खूब सारे रिएक्शन आ रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, क्या हो रहा समझ नहीं आ रहा. एक यूजर ने लिखा, उनका तो तलाक हो गया था ना. एक यूजर ने लिखा, इतना प्यार.

शादी के कई वीडियोज

शादी के कई वीडियोज और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. जिसे देखकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. एक में आमिर को अपने कई मेहमानों और एक्स वाइफ किरण राव के साथ डांस करते हुए देखा जा सकता है. ऐसा माना जा रहा है कि यह क्लिप हल्दी समारोह की है, जिसमें आमिर को ब्लैक टी-शर्ट पहने, ताली बजाते और बॉलीवुड की क्लासिक धुन ‘मेरी प्यारी बहनियां’ पर नाचते हुए देखा गया. किरण भी बेटे आजाद के साथ उनके साथ शामिल होती नजर आईं. यह शादी शहर में चर्चा का विषय बन गई है.

कौन है आयरा खान

शादी समारोह के बाद न्यूली वेड आयरा खान और नुपुर शिखारे अपने परिवार के सदस्यों के साथ पोज देते नजर आए. सामने आए वीडियो में आयरा के माता-पिता आमिर खान, रीना दत्ता और भाई जुनैद और आजाद को एक साथ पोज देते हुए देखा जा सकता है. तस्वीरों के लिए उनके साथ आमिर खान की एक्स वाइफ किरण राव भी शामिल थीं. कैमरे के सामने मुस्कुराते हुए सभी ने परफेक्ट फैमिली के लिए पोज दिया. बता दें कि आयरा खान, आमिर खान और उनकी पहली पत्नी रीना दत्ता की बेटी हैं. आयरा ने 2022 में एक अंतरंग समारोह में नुपुर से सगाई कर ली. वर्कफ्रंट की बात करें तो आयरा ने यूरिपिड्स मेडिया के एक नाटकीय रीमेक के साथ अपने निर्देशन की शुरुआत की, जबकि नुपुर शिखारे एक सेलिब्रिटी फिटनेस ट्रेनर हैं, जिन्होंने आमिर खान, सुष्मिता सेन और कई अन्य लोगों को ट्रेन किया है.

Also Read: ससुर बने आमिर खान, जानें कितने पढ़े लिखे हैं Nupur Shikhare, ये है कमाई का जरिया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें