Aamir Khan Net Worth: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट के पास है अंधा पैसा, नेट वर्थ जानकर दंग रह जाएंगे
Aamir Khan Net Worth: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट सालों से इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. उन्होंने अपने करियर के दौरान कई फिल्मों में काम किया है और आज उनके पास नाम और शौहरत की कोई कमी नहीं है. ऐसे में आइए उनकी नेट वर्थ पर एक नजर डालते हैं.
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/Add-a-heading-2025-02-06T135041.561-1024x683.jpg)
Aamir Khan Net Worth: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान इन दिनों लाइमलाइट में बने हुए हैं. बीते दिन वह अपने बेटे जुनैद खान की फिल्म ‘लवयापा’ की स्क्रीनिंग में दिखे थे. अब उन्हें लेकर एक खबर तेज है कि प्यार ने तीसरी बार उनके दिल के दरवाजे पर खटखटाया है. दरअसल, रिपोर्ट्स के अनुसार एक्टर बेंगलुरु की गौरी के साथ सीरियस रिलेशनशिप में हैं. हालांकि, अभी एक्टर की ओर से इसपर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. ऐसे में आइए आज सुपरस्टार की नेट वर्थ पर एक नजर डालते हैं.
कितनी है आमिर खान की नेट वर्थ?
आमिर खान कुल 1800 करोड़ रुपए संपत्ति के मालिक हैं. वह फिल्मों के अलावा टीवी शोज और अपने प्रोडक्शन हाउस के जरिए मोटी कमाई करते हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टर एक कमर्शियल शूट के लिए 10 से 12 करोड़ रुपये की फीस चार्ज करते हैं. वहीं, एक फिल्म के लिए वह 50 करोड़ रुपये की अच्छी-खासी रकम वसूलते हैं. मालूम हो कि आमिर खान फिल्म इंडस्ट्री के सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले एक्टर्स में शामिल हैं.
100 करोड़ी फिल्म में एंट्री लेने वाले पहले एक्टर
आमिर खान की पॉपुलैरिटी का इस बात से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि एक्टर इंडस्ट्री के वह पहले एक्टर हैं, जिनकी फिल्म इंडस्ट्री में सौ करोड़ी क्लब में एंट्री लेने वाली पहली फिल्म थी. यह फिल्म उनकी साल 2008 में रिलीज हुई ‘गजनी’ थी. गजनी ने उस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का रिकॉर्ड बनाया था और उससे खास बात यह है कि इस फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ने वाली उनकी खुद ही की फिल्म ‘3 इडियट्स’ भी.
आमिर खान की लग्जरी गाड़ियां
आमिर खान को लग्जरी गाड़ियों का बहुत शौक है. उनके कलेक्शन की गाड़ियों की बात करें तो उनके पास मर्सिडीज बेन्ज, रॉल्स रॉयस समेत 9 शानदार और लग्जरी गाड़ियां शामिल हैं.
यह भी पढ़े: बेंगलुरु की रहने वाली गौरी पर आया 59 साल के आमिर खान का दिल? एक्टर ने अपने परिवार से मिलाया