Aamir Khan: आमिर खान ने श्री देवी से की बेटी खुशी कपूर की तुलना, तो भड़के फैंस, बोले- झूठ मत बोलो…
Aamir Khan: आमिर खान ने ANI के साथ एक इंटरव्यू में खुशी कपूर की तुलना उनकी एक्ट्रेस श्री देवी से की. इसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है. आइए बताते हैं ऐसा क्यों.
Aamir Khan: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान के बेटे जुनैद खान ने हाल ही में नेटफ्लिक्स सीरीज ‘महाराजा’ से अपना एक्टिंग एक्टिंग डेब्यू किया था. इस वेब शो में दर्शकों ने उनके किरदार की खूब सराहना की. अब जल्द ही वह खुशी कपूर के साथ अपनी अगली फिल्म ‘लवयापा’ में नजर आने वाले हैं. अभी हाल ही में फिल्म का पहला गाना रिलीज हुआ था, जिसे ज्यादा पसंद नहीं किया गया, लेकिन गाने में वाइब जरूर है. यह बात हमने नहीं, बल्कि जुनैद खान के पिता आमिर खान ने कही है. साथ ही उन्होंने इस दौरान खूशी कपूर की तुलना एक्ट्रेस श्रीदेवी से की, जिसके बाद फैंस काफी भड़के नजर आए हैं. आइए बताते हैं ऐसा क्यों.
आमिर खान ने बांधे खुशी की तारीफों के पुल
आमिर खान ने हाल ही में ANI के साथ एक इंटरव्यू में कहा- जब मैंने फिल्म में खुशी को देखा, तो मुझे लगा कि मैं श्रीदेवी को देख रहा हूं. उनकी एनर्जी में वही झलक थी. मैं श्रीदेवी का बहुत बड़ा फैन हूं.’ हालांकि, उनके इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर खलबली मच गई है और यूजर्स काफी भड़के नजर आए हैं. एक ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘अरे मामू एनर्जी ही तो नहीं है.’ वहीं, दूसरे ने लिखा, ‘झूठ मत बोलो.’
जुनैद-खुशी का वर्कफ्रंट
जुनैद खान ने ‘महाराजा’ में नजर आए थे. तो वहीं, खुशी कपूर साल 2023 में आई नेटफ्लिक्स की ‘द आर्चीज’ में दिखाई दी थीं. बता दें कि एक्टर्स की आने वाली फिल्म ‘लवयापा’ एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म है, जिसका निर्देशन अद्वैत चन्दन कर रहे हैं. अद्वैत लाल सिंह चढ़बोर सीक्रेट सुपरस्टार जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं.
यह भी पढ़े: Fact Check: Aashiqui 3 से बाहर हुई तृप्ति डिमरी, कार्तिक आर्यन की रोमांटिक फिल्म हुई पोस्टपोन