Aamir Khan: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान के बेटे जुनैद खान की जल्द ही नई फिल्म ‘लवयापा’ सिनेमाघरों में एक फ्रेश लव स्टोरी के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने आ रही है. इस फिल्म में जुनैद के साथ बोनी कपूर की लाडली खुशी कपूर एक्टर के साथ इश्क फरमाते हुए नजर आएंगी. हाल ही में इस फिल्म का टाइटल ट्रैक ‘लवयापा’ रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों का मिला-झूला रिएक्शन मिला. इसी बीच अब आमिर खान ने इस फिल्म को लेकर कथित तौर पर एक बहुत बड़ी चीज दांव पर लगा दी है कि अगर उनके बेटे जुनैद की यह दूसरी फिल्म ‘लवयापा’ बॉक्स ऑफिस पर हिट हो जाती है तो वह हमेशा के लिए धूम्रपान छोड़ देंगे. मालूम हो कि अद्वैत चंदन की निर्देशित लवयापा 7 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
लवयापा के लिए आमिर ने दी बड़ी कुरबानी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आमिर खान ने यह मन्नत ली है कि अगर उनके बेटे जुनैद की फिल्म ‘लवयापा’ सिनेमाघरों में अच्छा प्रदर्शन करती है तो वह धूम्रपान की कुर्बानी दे देंगे. हालांकि, अबतक एक्टर की ओर से इस बात पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन उनके इस मन्नत से मालूम पड़ता है कि फिल्म थिएटर्स में धमाल मचाने के लिए पूरी तरह तैयार है.
आमिर को खुशी में दिखी श्रीदेवी की झलक
आमिर खान ने बीते दिन ANI से बात करते हुए जुनैद खान की को-स्टार खुशी कपूर की खूब तारीफ की थी. साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि फिल्म के टाइटल ट्रैक में खुशी की एनर्जी देखकर उन्हें उनकी मां और लीजेंडरी एक्ट्रेस श्रीदेवी की याद आ गई. उन्होंने कहा, ‘मुझे यह फिल्म पसंद आई. यह बहुत मनोरंजक है. मोबाइल फोन के कारण आजकल हमारी जिंदगी किस तरह बदल गई है और तकनीक के कारण हमारे जीवन में क्या दिलचस्प चीजें घटित होती हैं, ये सब फिल्म में दिखाया गया है. सभी कलाकारों ने अच्छा काम किया है. जब मैंने फिल्म देखी और खुशी को देखा तो मुझे लगा कि मैं श्रीदेवी को देख रहा हूं. उनकी ऊर्जा वहां थी, मैं देख सकता था. मैं श्रीदेवी का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं.’
यह भी पढ़े: Aamir Khan: आमिर खान ने श्री देवी से की बेटी खुशी कपूर की तुलना, तो भड़के फैंस, बोले- झूठ मत बोलो…