Aashika Bhatia: ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ फेम आशिका भाटिया के पिता का हुआ निधन, पोस्ट शेयर कर बोलीं- मुझे माफ…

Aashika Bhatia: आशिका भाटिया के पिता राकेश भाटिया का आज, 25 नवंबर को निधन हो गया है. इस बात की जानकारी एक्ट्रेस ने खुद अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए दी है.

By Sheetal Choubey | November 26, 2024 3:42 PM

Aashika Bhatia: ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ प्रेम आशिका भाटिया पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. आज 25 नवंबर, 2024 को उनके सिर से पिता का साया उठ गया है. इस बात की जानकारी साझा करते हुए आशिका ने अपने पिता के साथ की तस्वीर अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है. इसके नीचे उन्होंने लिखा है कि ‘मुझे माफ कर देना पापा.’

आशिका भाटिया की इंस्टाग्राम स्टोरी-

आशिका भाटिया का इमोशनल पोस्ट

आशिका भाटिया ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने पिता के साथ की पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- मुझे माफ कर देना पापा. लव यू पापा. भगवान आपकी आत्मा को शांति दें.

कौन है आशिका भाटिया के पिता?

आशिका भाटिया के पिता राकेश भाटिया पेशे से एक बिजनेसमैन थे. आशिका जब छोटी थीं तभी उनकी मां मीनू भाटिया और उनके पिता का तलाक हो गया था.

आशिका भाटिया की फिल्में और शोज

आशिका टेलीविजन इंडस्ट्री का एक जाना-माना चेहरा हैं. उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट ‘मीरा’ नाम के शो से डेब्यू किया था. इसके बाद वह ‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी’, ‘परवरिश’, हम तुम, और ‘देम’ जैसे कई सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा एक्ट्रेस सलमान खान की फिल्म ‘प्रेम रत्न धन पायो’ में भी काम कर चुकी हैं. फिल्म में आशिका ने सलमान की छोटी बहन का किरदार निभाया था. साथ ही वह पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट नजर आई थीं.

Also Read: who is Aashika Bhatia first Wild Card in bigg boss ott 2

Next Article

Exit mobile version